शिक्षक कार्यशैली सुधारें नहीं तो होगी कार्रवाई

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिया आवश्यक निर्देश जहानाबाद नगर : शिक्षकों की सरकारी नौकरी पाकर स्कूलों में पढ़ाने के नाम पर नेतागिरी व कोताही करने वाले सावधान हो जायें. वैसे शिक्षकों व हेड मास्टरों को चिह्नित करने का प्रयास शुरू हो गया है. कभी भी मगध आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव की कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 4:00 AM

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिया आवश्यक निर्देश

जहानाबाद नगर : शिक्षकों की सरकारी नौकरी पाकर स्कूलों में पढ़ाने के नाम पर नेतागिरी व कोताही करने वाले सावधान हो जायें. वैसे शिक्षकों व हेड मास्टरों को चिह्नित करने का प्रयास शुरू हो गया है. कभी भी मगध आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव की कार्रवाई का शिकार शिक्षक व हेडमास्टर हो सकते हैं. पटना स्थित सचिवालय में शिक्षा विभाग के सचिव पद पर कामकाज कर चुके मगध आयुक्त अपने अनुभवों से जिले में शैक्षणिक माहौल को सुदृढ़ करने का जिम्मा खुद उठाया है. इस बाबत मगध आयुक्त ने हर सप्ताह क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी व सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ प्रियनंदन प्रसाद ने बताया कि बुधवार को बैठक में आयुक्त महोदय द्वारा इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया है.
माहौल सुधारने को लेकर उठाये कदम: मगध आयुक्त ने बुधवार को समाहरणालय में स्थित वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के सभागार में आरडीडीइ, डीइओ व डीपीओ के साथ बैठक की. साथ ही औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा व अरवल के शिक्षा अधिकारियों को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये निर्देश दिया. आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में स्कूलों में शैक्षणिक माहौल में सुधार करना है. अगले वर्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ली जाने वाली मैट्रिक व इंटर की परीक्षाओं के बाद उसके बेहतर परिणाम सामने आयें. नौवीं, दसवीं, 11वीं व 12वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को तीन कैटेगेरी में बांट दें. उसमें सबसे कमजोर बच्चों की सूची को संबंधित शिक्षक अपने पास रखें. कमजोर बच्चों पर विशेष रूप से ध्यान दें. प्रतिदिन उनकी पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान दें. आयुक्त ने कहा कि शिक्षक अपनी जिम्मेवारी समझें और पढ़ाई का स्तर ऊंचा करें.

Next Article

Exit mobile version