रक्षाबंधन आज, बाजारों में भीड़

जहानाबाद,नगर. भाई-बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन सोमवार को जिले में उमंग व उत्साह के साथ मनाया जायेगा. शुभ मुहूर्त में बहनें अपने भाई की कलाई पर रेशम का धागा बांध उनकी लंबी उम्र की कामना करेंगी. वहीं भाई भी अपने बहन की जीवन भर रक्षा करने का संकल्प लेगा. रक्षाबंधन का त्योहार श्रावणी पूर्णिमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 8:58 AM
जहानाबाद,नगर. भाई-बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन सोमवार को जिले में उमंग व उत्साह के साथ मनाया जायेगा. शुभ मुहूर्त में बहनें अपने भाई की कलाई पर रेशम का धागा बांध उनकी लंबी उम्र की कामना करेंगी. वहीं भाई भी अपने बहन की जीवन भर रक्षा करने का संकल्प लेगा. रक्षाबंधन का त्योहार श्रावणी पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. यह त्योहार भाई-बहन के प्रेम व विश्वास को दरसाता है.
रक्षाबंधन के त्योहार को आनंदमय तरीके से मनाने को लेकर रविवार का दिन बाजार में काफी रौनक रही. विशेष कर राखी तथा मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी लाइन देखी गयी. विशेष कर बहनें अपने भाई की पंसद का ख्याल रखते हुए राखी व मिठाई की खरीदारी करते देखीं गयीं. वहीं दूसरी तरफ भाई भी अपनी बहन के लिए गिफ्ट खरीदते दिखे. कई बहनें जिनके भाई उनसे दूर हैं वह अपने भाई की कलाई को सजाने के लिए आज ही अपने भाई के घर रवाना हो गयीं. रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाये इसे लेकर घर-घर में तैयारी जोरों पर है. विशेषकर छोटे-छोटे बच्चे तथा बच्चियों का उत्साह देखते ही बन रहा है.
मोदनगंज. प्रखंड क्षेत्र में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर प्रखंड क्षेत्र के बंधुगंज, मोदनगंज, ओकरी, सइस्ताबाद में राखी व मिठाई की दुकानों पर भीड़ लगी रही. बहनें अपने भाई के लिए राखी व मिठाई की खरीदारी करतीं दिखी गयीं.

Next Article

Exit mobile version