ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, हंगामा

परिजनों ने नर्सिंग होम में किया हंगामा जहानाबाद सदर. शहर के अस्पताल मोड़ के समीप संचालित जीवन दीप नर्सिंग होम व मेटरनिटी सेंटर में ऑपरेशन कराने के उपरांत एक 43 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गये और चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 8:58 AM
परिजनों ने नर्सिंग होम में किया हंगामा
जहानाबाद सदर. शहर के अस्पताल मोड़ के समीप संचालित जीवन दीप नर्सिंग होम व मेटरनिटी सेंटर में ऑपरेशन कराने के उपरांत एक 43 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गये और चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच कर आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के सुरेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी 43 वर्षीय रेखा सिंह को विगत 22 जुलाई को भर्ती कराया था. डॉक्टरों की सलाह पर विगत तीन अगस्त को नर्सिंग होम में डॉक्टर ने बच्चेदानी का ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के उपरांत उक्त महिला के पेट में काफी दर्द था. परिजन ने इसकी शिकायत डॉक्टर से की. जिसके बाद उसे इंजेक्शन दिया गया. पांच अगस्त को पुन: उसे दर्द होने लगा. परिजन ने पुन: इसकी शिकायत डॉक्टर से की, लेकिन डॉक्टर देखने नहीं आये. रविवार को उस महिला को दर्द से बेचैनी होने लगी.
इसकी शिकायत परिजनों ने वहां पर उपस्थित स्टाफ से की. तैनात स्टाफ द्वारा एक इंजेक्शन भी दिया गया, लेकिन परेशानी कम नहीं हुई. जब परिजन इसकी शिकायत लेकर चिकित्सक के पास पहुंचे तो उस समय चिकित्सक मौजूद नहीं थे. थोड़ी देर के बाद जब चिकित्सक इलाज के लिए मरीज के पास पहुंचे तब तक काफी देर हो चुकी थी. मरीज का शरीर ठंडा पड़ गया था. आनन-फानन में मरीज की हालात गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे पटना जाने के लिए रेफर कर दिया.
परिजन के अनुसार डॉक्टर अपने बचाव के लिए मृत्यु होने के उपरांत मरीज को रेफर कर रहे थे, जबकि मरीज नर्सिंग होम में ही दम तोड़ चुकी थी. बाद में मृतका महिला रेखा सिंह के भाई वंशी थाना क्षेत्र के कुरमावां निवासी संतोष कुमार ने नगर थाने में नर्सिंग होम के संचालक लीला सिन्हा पर मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कराया है. इस बाबत नर्सिंग होम के संचालक से बात करना चाहा, लेकिन बात नहीं हो सकी. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में लगी है.

Next Article

Exit mobile version