जहानाबाद (सदर) : नगर पर्षद के कार्यालय बनाने का कवायद प्रशासन ने तेज कर दिया है. डीएम के निर्देश पर एडीएम ब्रजनंदन प्रसाद, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी, सीओ प्रकाश चंद्र सिंह ने शहर की दरधा नदी के उतरी छोर पर 14 कट्ठा खाली आम गैरमजरूआ जमीन का निरीक्षण किया.
एडीएम ने नदी तट पर गैरमजरूआ जमीन की लंबाई व चौड़ाई देखा. बरसात के दिनों में नदी आने पर पानी के बारे में भी उन्होंने तहकीकात की. साथ ही उन्हें खाली पड़ी जमीन पर अतिक्रमण किये अतिक्रमणकारी को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का सख्त निर्देश दिया गया.
एडीएम ने जमीन का मुआयना करने के बाद नप कार्यालय बनाने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी. निरीक्षण के दौरान नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी कुबेर चंद्र सिंह, सीओ प्रकाश चंद्र, सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता वंशीधर मिश्र, सीआइ मुन्ना प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे.