जहानाबाद (सदर) : युवा संगठन इंकलाबी नौजवान सभा ने मंगलवार को बिजली लाओ वादा निभाओ आंदोलन के तहत बिजली कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इंनौस के जिला सचिव संतोष कुमार केशरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह नगर में स्थित पार्टी कार्यालय से विशाल जुलूस निकाला, जो प्राचीन देवी मंदिर, काको मोड़ होते हुए बिजली कार्यालय पर पहुंचा.
इंनौस कार्यकर्ताओं ने बिजली कार्यालय में काम को ठप कर नारेबाजी करने लगे. वक्ताओं ने कहा कि काको प्रखंड के दमुहा गांव में दस साल से बिजली नहीं है. जबकि, पांच साल पहले विद्युत बहाल करने के लिए विभाग द्वारा टेंडर निकाला गया था और टेंडर के बाद पोल व एंगिल गिरा कर छोड़ दिया गया था.
एक सप्ताह पहले ग्रामीणों ने श्रमदान से 10 पोल गाड़ा. फिर भी बिजली विभाग की निंद नहीं टूटी. बाद में प्रदर्शनकारियों से एसडीओ मनोरंजन कुमार ने वार्ता की तथा बुधवार से दमुहा में बिजली आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया. मौके पर इंनौस के राज्य पार्षद रविरंजन पासवान, दीपक कुमार, दिनेश कुमार, मनोज विश्वकर्मा, संजीत यादव आदि मौजूद थे.