14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर ने बांटे चांदी के सिक्के

हाजीपुर : बिहार में तेजी से बढ़ रहे प्रभात खबर अखबार के द्वारा चलाया जा रहा सोना-चांदी ऑफर कार्यक्रम के तहत बुधवार को लक्की ड्रॉ के विजेता के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. हॉस्पिटल रोड स्थित होटल शिव के सभागार में प्रथम एवं द्वितीय लक्की ड्रॉ के विजेताओं को गिफ्ट में चांदी का सिक्का […]

हाजीपुर : बिहार में तेजी से बढ़ रहे प्रभात खबर अखबार के द्वारा चलाया जा रहा सोना-चांदी ऑफर कार्यक्रम के तहत बुधवार को लक्की ड्रॉ के विजेता के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. हॉस्पिटल रोड स्थित होटल शिव के सभागार में प्रथम एवं द्वितीय लक्की ड्रॉ के विजेताओं को गिफ्ट में चांदी का सिक्का दिया गया.

प्रभात खबर द्वारा मिलें गिफ्ट को पाकर विजेताओं के चेहरे खिल उठे. गिफ्ट वितरण का कार्यक्रम सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक किया गया. गिफ्ट पाने के लिए सुबह नौ बजे से ही विजेता प्रभात खबर कार्यालय में पहुंचने लगे थे. महिलाएं अपने बच्चों के साथ तो युवतियां अपने अभिभावकों के साथ गिफ्ट लेने पहुंची. प्रभात खबर के सर्कुलेशन विभाग के एरिया इंचार्ज विकास कुमार और एजेंसी संचालक अंशु कुमार ने विजेताओं के बीच पुरस्कार का वितरण किया.
सरकारी तथा गैरसरकारी विभिन्न संस्थाओं से रिटायर्ड पदाधिकारी व कर्मचारी भी लक्की ड्रॉ का गिफ्ट लेने के लिए सुदूर गांव से यहां पहुंचे. लक्की ड्रॉ में जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे विजेताओं व उनके परिजनों ने प्रभात खबर के बढ़ते कदम की सराहना की. रेलवे से अवकाश प्राप्त पदाधिकारी दीनबंधु सिंह और वरीय नागरिक कैलाश प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रभात खबर एकमात्र अखबार है, जिसमें शिक्षा, व्यवसाय, खेल, राजनीति, नियुक्ति आदि से संबंधित देश-विदेश की खबरों का संग्रह रहता है. जिसके कारण यह अखबार महिलाओं, बेरोजगारों, रिटायर्ड पर्सन, शिक्षाविदों,खिलाड़ियों, स्टूडेंट,व्यवसायियों और नेताओं का चहेता अखबार बना हुआ है.
इन लोगों को िमले िसक्के
पुरस्कार पाने वालों में संतपाल हाइस्कूल की शिक्षिका प्रेमलता सिंह, एसडीओ रोड की डॉ. रुपम, बागदुल्हन की कुमारी कुंदन, मैत्रेय कॉलेज बीएड की छात्रा स्वपना रंजन, महनार प्रखंड के लावापुर के सूर्य नारायण प्रसाद और मुरौवतपुर के विश्वनाथ चौधरी, गोरौल प्रखंड के पीरापुर मथुरा के विशुनदेव सिंह, सराय के सरसई के सुनीता देवी, भगवानपुर प्रखंड के करहरी के नीरा देवी, रामपुर बखरा के विपिन कुमार सिंह और सैदपुर के शंभू कुमार, बिदुपुर प्रखंड के मजलिशपुर के मो. नसरुल अंसारी आदि शामिल थे़
और चकौसन के अक्षय कुमार, लालगंज प्रखंड के नामीडीह के मुकेश कुमार शर्मा और संध्या रानी, हाजीपुर कटरा के शंकर कुमार वर्मा, महुआ प्रखंड के मुकुंदपुर के नौशाद अहमद, रविशंकर कुमार वर्मा, वरणवीर आदि शामिल थे. चांदी के सिक्के पाकर सब के सब खुशी और उमंग के साथ प्रभात खबर की पहल की भूरीभूरी सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें