शराब के धंधेबाजों पर पूरी तरह कसें नकेल

जहानाबाद : एसपी मनीष कुमार ने जिले के पुलिस अफसरों को निर्देश दिया है कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह सजग रहें. नियमों का पालन कर विभागीय कार्रवाई करें. थानों में दर्ज कांडों का तेजी से निष्पादन करें. खासकर शराब का धंधा करने वाले लोगों पर पूरी तरह नकेल कसें. गुरुवार को अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 2:56 AM

जहानाबाद : एसपी मनीष कुमार ने जिले के पुलिस अफसरों को निर्देश दिया है कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह सजग रहें. नियमों का पालन कर विभागीय कार्रवाई करें.

थानों में दर्ज कांडों का तेजी से निष्पादन करें. खासकर शराब का धंधा करने वाले लोगों पर पूरी तरह नकेल कसें. गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिले के नये एसपी पहली मासिक अपराध गोष्ठी (क्राइम मीटिंग) में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे. तकरीबन दो घंटे तक चली बैठक में एसपी ने एक-एक कर सभी इंस्पेक्टरों, थानाध्यक्षों और ओपी के प्रभारियों से उनके क्षेत्र की विधि-व्यवस्था की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और थानों में दर्ज मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया.

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि शराब का धंधा करने वालों के अलावा बालू का अवैध उत्खनन करने वाले लोगों पर भी पैनी नजर रखें और उनके विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करें. साथ ही छापेमारी अभियान तेज कर फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ कुर्की जब्ती का तामिला और वारंटियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने का उन्होंने निर्देश दिया.

ससमय दिवा रात्रि गश्ती करने के साथ विभिन्न मार्गों पर वाहन चेकिंग में तत्परता के साथ करने का एसपी ने निर्देश दिया है. मीटिंग में एएसपी ,एसडीपीओ, जिले के सभी इंस्पेक्टर , थानाध्यक्ष और ओपी के प्रभारी रहे.

Next Article

Exit mobile version