जहानाबाद : शराबबंदी के बाद लगातार की जा रही छापेमारी के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा जब्त की गयी देसी-विदेशी शराब को नष्ट करने की कार्रवाई जारी है. शुक्रवार को उत्पाद विभाग के डिपो में 182 लीटर देसी और 44 बोतल अंग्रेजी शराब पदाधिकारी की मौजूदगी में नष्ट की गयी. प्राप्त खबर के अनुसार, एसडीपीओ और उत्पाद अधीक्षक की मौजूदगी में जो शराब नष्ट की गयी,
उसमें 64 लीटर नगर थाने, 10 लीटर शकूराबाद थाने, 30 लीटर परसबिगहा थाने, 48 लीटर हुलासगंज थाने और 30 लीटर घोसी थाने की पुलिस द्वारा जब्त की गयी थी. इसके अलावा घोसी थाना क्षेत्र से जब्त 44 बोतल अंग्रेजी शराब भी नष्ट की गयी. शनिवार को उक्त डिपो में ही उत्पाद विभाग की छापेमारी के दौरान जब्त की गयी शराब नष्ट की जायेगी.