हुलासगंज : केउर पंचायत के पुनित बिगहा गांव में दहेज के रूप में रुपये की मांग पूरी नहीं करने पर ससुराल में 24 वर्षीया सुलेखा देवी महिला की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. अपराधियों ने हत्या करने के बाद शव को गांव स्थित बधार में झाड़ी में फेंक दिया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा. इस संबंध में लड़की के पिता नालंदा जिला के अस्थावां थाना क्षेत्र के डुमरांव निवासी सरयुन यादव ने स्थानीय थाने में पति मनोज यादव समेत पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बना प्राथमिकी दर्ज करायी है.
एफआइआर में उल्लेख किया है कि सुलेखा की शादी तीन वर्ष पूर्व पुनित बिगहा निवासी मनोज यादव से हुई थी. शादी के बाद से ही बतौर दहेज के रूप में रुपये की मांग ससुराल वालों द्वारा की जा रही थी. पैसे के लिए ससुराल वाले उसे बार-बार प्रताड़ित करते रहते थे. दांपत्य जीवन में एक पुत्र भी जन्म लिया था, लेकिन प्रताड़ना का दौर जारी था. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि शनिवार की रात सुलेखा की हत्या उसके ससुराल वालों ने कर दी.
और साक्ष्य नष्ट करने के उद्देश्य से शव को गांव में झाड़ी में छुपा दिया. हालांकि पुलिस को हत्या की सूचना रात्रि में ही मिल गयी थी. पुलिस शव ढूंढ़ने में लगी थी. सुबह में झाड़ी से मृतका का शव बरामद किया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.