पिस्तौल दिखा व्यवसायी को लूटा

सराय : थाना क्षेत्र के लालगंज-सराय स्कूल रोड स्थित जोगी बाबा के समीप दुकान बंद कर घर जा रहे मोबाइल व्यवसायी से बाइक सवार अपराधी ने पिस्तौल सटाकर लैपटॉप, मोबाइल, नकदी लूटकर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार बीते दिन रविवार की शाम करीब आठ बजे स्कूल रोड सराय स्थित मंगलम कमन्युकेशन दुकान बंद कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2017 8:03 AM

सराय : थाना क्षेत्र के लालगंज-सराय स्कूल रोड स्थित जोगी बाबा के समीप दुकान बंद कर घर जा रहे मोबाइल व्यवसायी से बाइक सवार अपराधी ने पिस्तौल सटाकर लैपटॉप, मोबाइल, नकदी लूटकर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार बीते दिन रविवार की शाम करीब आठ बजे स्कूल रोड सराय स्थित मंगलम कमन्युकेशन दुकान बंद कर सदर थाना क्षेत्र के पहेतिया गांव निवासी भूत पूर्व सैनिक देवेंद्र प्रसाद साह के पुत्र सुबोध कुमार बाइक से दुकान बंद कर घर जा रहे थे.

इसी क्रम में स्कूल रोड सराय अवस्थित जोगी बाबा (मालगोदाम) के समीप अपाची बाइक सवार तीन अपराधियों ने व्यवसायी के बाइक को ओवर टेक कर कनपट्टी में पिस्तौल सटा बैग में रखा लैपटॉप, बारह नया मोबाइल, दस पुराना मोबाइल, पांच हजार नकदी, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं दुकान का चाबी छीन ली. तीनों अपराधी अपने बाइक से लालगंज की ओर भाग निकले. लूट की घटना की खबर स्थानीय पुलिस को मिलने पर पुअनी भागीरथ प्रसाद मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंच पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बराबर लूट और चोरी की घटना से क्षेत्र के लोगों में हमेशा भय बना रहता है. लूट के घटना के सबंध में थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version