हड़ताली डाककर्मियों ने की तालाबंदी

अस्पताल मोड़ पर पीएम और वित्तमंत्री के पुतले फूंके जहानाबाद नगर : विभिन्न मांगों को लेकर विगत छह दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे अखिल भारतीय ग्रामीण डाकसेवक संघ द्वारा आंदोलन को धारदार बनाते हुए सोमवार को आरएमएस कार्यालय में तालाबंदी कर कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गये. जिसके कारण रेलवे मेल सेवा तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 3:47 AM

अस्पताल मोड़ पर पीएम और वित्तमंत्री के पुतले फूंके

जहानाबाद नगर : विभिन्न मांगों को लेकर विगत छह दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे अखिल भारतीय ग्रामीण डाकसेवक संघ द्वारा आंदोलन को धारदार बनाते हुए सोमवार को आरएमएस कार्यालय में तालाबंदी कर कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गये. जिसके कारण रेलवे मेल सेवा तथा डाक आवागमन का कार्य पूरी तरह ठप हो गया. धरना-प्रदर्शन के उपरांत हड़ताली डाककर्मी अपने केंद्रीय मुख्यालय के निर्देशानुसार मांगों के समर्थन में प्रधान डाकघर जाकर मुख्यालय स्तर के कर्मचारियों से काम नहीं करने की अपील की.
हड़ताली डाककर्मियों ने कमलेश चंद्रा कमेटी द्वारा दी गयी सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट को अविलंब लागू करने तथा आठ घंटा काम लेने के लिए ग्रामीण डाककर्मियों को नियमित करने एवं माननीय कैट नई दिल्ली एवं मद्रास बेंच के आदेशानुसार पेंशन इत्यादि प्रदान करने की मांग को लेकर अस्पताल मोड़ पर प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री का पुतला दहन किया. पुतला दहन में शामिल कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी उनका आंदोलन जारी रहेगा. पूर्व में भी कई बार अपनी मांगों को लेकर विभाग को अल्टीमेटम दिया गया है, लेकिन विभाग उनकी मांगों को अनसुना कर रही है. ऐसे में आंदोलन के सिवा और कोई रास्ता नहीं है. पुतला दहन के उपरांत आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय सचिव मालवेंदु शर्मा मालवीय ने कहा कि जब तक हम ग्रामीण डाकसेवकों की मांग सरकार मान नहीं लेती तब तक हमलोगों की देशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमेंद्र कुमार, विनोद कुमार, अनुज कुमार, दयानंद शर्मा, सत्यनारायण प्रसाद, आलोक कुमार, अंजनी कुमार, वंदना देवी सहित अन्य ग्रामीण डाक सेवक शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version