बंद पड़े नलकूपों को शीघ्र कराएं चालू

जहानाबाद नगर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में जिले में उर्वरक की आवश्यकता के अनुरूप आपूर्ति नहीं होने पर कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे इस संबंध में विभाग से पत्राचार करे ताकि आवश्यकता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2017 5:18 AM

जहानाबाद नगर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में जिले में उर्वरक की आवश्यकता के अनुरूप आपूर्ति नहीं होने पर कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे इस संबंध में विभाग से पत्राचार करे ताकि आवश्यकता के अनुरूप उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जा सके. बैठक में बताया गया कि उर्वरक के लिए रेक प्वाइंट जिले में नहीं होने के कारण गया तथा पटना से उर्वरक आता है जबकि जिले में रेक प्वाइंट बनाया जा सकता है . इसके लिए विभाग को पत्र लिखने का निर्देश दिया गया.

डीएम ने जिले के सभी प्रखंडों में स्थित उर्वरक की दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया ताकि उर्वरक की कमी से किसानों को परेशान नहीं होना पड़े. डीएम ने कृषि विभाग की अधिकारी को कहा कि आवश्यकता के अनुरूप उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं. बैठक में बंद पड़े नलकूपों को चालू कराने का निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि किसानों को सिंचाई में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सभी बंद पड़े नलकूपों को शीघ्र चालू कराया जाये. वहीं बिजली विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे नलकूपों तक बिजली पहुंचाना सुनिश्चित करें. बिजली नहीं पहुंचने के कारण जो नलकूप बंद पड़े है उन्हें शीघ्र चालू कराया जाय. बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version