वैन पर लदे मवेशी छोड़ भागा

श्री कृष्ण गोशाला में तीन गायों को पहुंचाया बभना से उक्त मवेशियों को टेहटा ले जाना था जहानाबाद : शहर के सदर अस्पताल के समीप एनएच 83 पर बुधवार की देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक पिकअप वैन पर लदी गायों को छोड़कर उसका मालिक फरार हो गया. वहां जुटी भीड़ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2017 2:10 AM

श्री कृष्ण गोशाला में तीन गायों को पहुंचाया

बभना से उक्त मवेशियों को टेहटा ले जाना था
जहानाबाद : शहर के सदर अस्पताल के समीप एनएच 83 पर बुधवार की देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक पिकअप वैन पर लदी गायों को छोड़कर उसका मालिक फरार हो गया.
वहां जुटी भीड़ ने वैन को कब्जे में किया और उस पर लदे तीनों मवेशियों को स्थानीय श्री कृष्ण गोशाला में पहुंचाया. हुआ यह है कि बभना मेला से कोई व्यक्ति मवेशियों को खरीदकर टेहटा की ओर ले जा रहा था. अरवल मोड़ के समीप कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी और पीछा किया. लोगों की मंशा को भांपते हुए उस पर सवार मवेशी कारोबारी भाग निकला. पीछा कर रहे लोगों ने वैन के चालक को पकड़ लिया. चालक ने बताया कि बभना से उक्त मवेशियों को टेहटा ले जाना था.
इस दौरान सड़क पर तकरीबन आधे घंटे के लिए अफरा-तफरी मच गयी. बड़ी संख्या में लोग जुट गये और गाय को लेकर कई तरह की चर्चाएं करने लगे. बाद में लोगों ने निर्णय के तहत वैन पर लदी तीनों गायों को गोशाला पहुंचा दिया.

Next Article

Exit mobile version