नवजात की मौत पर परिजनों का हंगामा
दुखद. िनजी क्लिनिक में चल रहा था इलाज, सूई लगाते ही हुई मौत जहानाबाद,नगर : शहर के अस्पताल मोड़ के समीप संचालित एक निजी क्लिनिक में गुरुवार अहले सुबह इलाज के दौरान एक नवजात की मौत हो गयी. परिजनों ने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि करीब चार दिनों पूर्व जन्म लिये नवजात को […]
दुखद. िनजी क्लिनिक में चल रहा था इलाज, सूई लगाते ही हुई मौत
जहानाबाद,नगर : शहर के अस्पताल मोड़ के समीप संचालित एक निजी क्लिनिक में गुरुवार अहले सुबह इलाज के दौरान एक नवजात की मौत हो गयी. परिजनों ने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि करीब चार दिनों पूर्व जन्म लिये नवजात को इलाज के लिए डॉ अशोक कुमार की क्लिनिक में लाया था. जहां बच्चे को देखने के उपरांत डॉक्टर की सलाह पर कंपाउंडर ने बच्चे को सूई लगायी. इंजेक्शन लगते ही नवजात की स्थिति बिगड़ने लगी और कुछ ही पलों बाद बच्चे की मौत हो गयी. मृतक के पिता शकुराबाद थाना क्षेत्र के नोआवां गांव निवासी रवि केवट ने बताया कि शकुराबाद में चार दिन पूर्व पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी.
चेकअप कराने के लिए बच्चे को अशोक बाबू की क्लिनिक में लाया था.
बच्चा स्वस्थ था, मां का दूध भी पी रहा था. कोई विशेष परेशानी नहीं थी. बस बदल रहे मौसम के कारण परामर्श लेने पहुंचे थे. डॉक्टर ने देखते ही सूई लगवा दी. जब बच्चे की मौत हो गयी तो डॉक्टर और कंपाउंडर क्लिनिक में ताला लगाकर भाग निकले. मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने क्लिनिक के समक्ष हंगामा किया. वहीं सड़क पर हंगामा और मजमा लगा देख नगर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए समझाया-बुझाया फिर कानूनी कार्रवाई करने की सलाह दी. हालांकि देर शाम तक नगर थाने में किसी भी तरह की शिकायत पुलिस थाने में नहीं दी गयी थी. परिजनों द्वारा बच्चे के शव को बगैर पोस्टमार्टम के ही दाह संस्कार कर दिया गया. वहीं सूत्रों ने बताया कि मामले को मैनेज करने की मुहिम चल रही है. नगर थाना अध्यक्ष एसके शाही ने बताया कि क्लीनिक में एक बच्चे की मौत हुई थी उसके बाद परिजनों ने हंगामा भी किया, लेकिन थाने में कोई लिखित सूचना नहीं दी गयी है.