15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला थाने में प्रेमी युगल की रचायी गयी शादी

जहानाबाद. आमतौर पर महिला थाने में पारिवारिक विवाद, पति-पत्नी के झगड़े और घरेलू हिंसा से संबंधित मामलों को लेकर अक्सर भीड़ लगी रहती है. विवाद के मामले आने पर पहले काउंसेलिंग करा मामले का सुलह समझौता करा लोगों के घरों को उजड़ने के बजाये उसे बसाने की पुलिस की कार्रवाई की जाती रही है. बात […]

जहानाबाद. आमतौर पर महिला थाने में पारिवारिक विवाद, पति-पत्नी के झगड़े और घरेलू हिंसा से संबंधित मामलों को लेकर अक्सर भीड़ लगी रहती है. विवाद के मामले आने पर पहले काउंसेलिंग करा मामले का सुलह समझौता करा लोगों के घरों को उजड़ने के बजाये उसे बसाने की पुलिस की कार्रवाई की जाती रही है.
बात नहीं बनने पर प्राथमिकी दर्ज की जाती है, लेकिन रविवार को महिला थाने का नजारा बदला-बदला सा था. वहां उत्सवी माहौल सा दृश्य था. मौका था बालिग एक प्रेमी युगल की थाने में शादी का. हुआ यह कि मीराबिगहा गांव की निवासी गजाला परवीन नामक युवती का प्रेम-प्रसंग जहानाबाद शहर के विशुनगंज मोहल्ला का निवासी मो साजुद्दीन नामक युवक के साथ चल रहा था. करीब तीन साल से दोनों एक-दूसरे से मोहब्बत करते थे, लेकिन इन दोनों के परिवारों वालों को यह नागवार गुजर रहा था. जहानाबाद महिला थानाध्यक्ष कुसुम भारती ने उक्त बातों की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को उक्त दोनों प्रेमी युगल थाने में आ गये और अपनी बातें पुलिस के समक्ष रखी. पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ के दौरान दोनों ने एक -दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करने की बात कही और यह भी बताया कि उनके परिवार के लोग निकाह नहीं होने दे रहे हैं.
तब महिला पुलिस ने दोनों के परिवार के लोगों को थाने पर बुलाया और सभी की रजामंदी होने पर दोनों का निकाह कराने का निर्णय लिया गया. फिर क्या था, मौलवी को बुलाया गया और दोनों तरफ के कई लोगों के अलावा वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में उक्त प्रेमी युगल का निकाह कराया गया. मिठाइयां बंटी और खुशी-खुशी शौहर अपने बेगम को लेकर घर चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें