तेजाबकांड की पीड़ित लड़की के परिजनों से मिले विधायक

जहानाबाद : स्थानीय विधायक और राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने शहर के जाफरगंज निवासी और तेजाब से जलायी गयी 17 वर्षीय लड़की के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और कहा कि पीएमसीएच में भर्ती पीड़ित लड़की को हर संभव सहयोग दिया जायेगा. परिजनों के बीच ही विधायक ने पीएमसीएच के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2017 4:57 AM

जहानाबाद : स्थानीय विधायक और राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने शहर के जाफरगंज निवासी और तेजाब से जलायी गयी 17 वर्षीय लड़की के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और कहा कि पीएमसीएच में भर्ती पीड़ित लड़की को हर संभव सहयोग दिया जायेगा. परिजनों के बीच ही विधायक ने पीएमसीएच के अधीक्षक से बात कर जख्मी लड़की की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि वे खुद वहां जाकर पीड़िता को हर संभव सहयोग देंगे.

इस संबंध में बयान जारी कर उन्होंने कहा कि तेजाब से जलाने की घटना अत्यंत दुखद है. साथ ही उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली की सफलता के लिए जिले के लोगों, राजद कार्यकर्ताओं और सामाजिक न्याय के समर्थकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि रैली से सामाजिक एकता की धारा मजबूत हुई है. इस मौके पर युवा राजद के प्रदेश महासचिव सुदय कुमार, राजद उपाध्यक्ष परमहंस राय, किसान प्रकोष्ठ महासचिव कामेश्वर सिंह, टैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव, मथलु खान, भगवान पाल समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version