जहानाबाद : शराब पीकर सड़क पर हंगामा मचाने की घटनाएं लगातार हो रही है. लोग नशे की हालत में पकड़े जा रहे हैं, लेकिन शराब के कारोबारी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा है. नगर थाने की पुलिस ने शहर के तीन स्थानों और एक ग्रामीण क्षेत्र से नशे की हालत में चार लोगों को गिरफ्तार किया. इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. खबर के अनुसार गुरुवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि शहर के अांबेदकर चौक के समीप नशे की हालत में सड़क पर एक व्यक्ति गिरा पड़ा है और वह शोरशराबा मचा रहा है. सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने सूचना पाकर उसे गिरफ्तार किया. उसका नाम विरेंद्र कुमार चौधरी है जो इस्लामपुर का निवासी बताया गया है. इसके पूर्व बुधवार की रात एसबीआई मेन ब्रांच के समीप शराब के नशे में हंगामा मचा रहे शिव मिस्त्री नामक एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया जो होरिलगंज मोहल्ला का निवासी है.
नशे में सड़क पर हंगामा मचा रहे चार गिरफ्तार
जहानाबाद : शराब पीकर सड़क पर हंगामा मचाने की घटनाएं लगातार हो रही है. लोग नशे की हालत में पकड़े जा रहे हैं, लेकिन शराब के कारोबारी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा है. नगर थाने की पुलिस ने शहर के तीन स्थानों और एक ग्रामीण क्षेत्र से नशे की हालत में चार लोगों […]
इसके बाद रात्रि गश्ती के क्रम में ही पुलिस जब मलहचक पानी टंकी के समीप से गुजर रही थी तो एक व्यक्ति सड़क पर हंगामा मचाते पकड़ा गया. वह नशे में धूत था. मलहचक मोहल्ले का निवासी सुबोध कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना लाया. उक्त नशेड़ियों की ब्रेथ एनलाइजर से और सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई. इसके अलावा सइस्ताबाद गांव के निवासी बरन मांझी को ओकरी ओपी की पुलिस ने गिरफ्तार किया . बताया गया कि शराब पीकर उक्त व्यक्ति शोर-शराबा मचा रहा था. नशे में धूत पकड़े गए उक्त चारों लोगों को जेल भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement