प्रसूता की मौत पर अस्पताल में हंगामा
जहानाबाद नगर : गुरुवार को सदर अस्पताल में इलाज कराने आयी एक प्रसूता की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मौत के उपरांत परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. हालांकि समझाने-बुझाने के बाद वह शांत हो गये. शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना […]
जहानाबाद नगर : गुरुवार को सदर अस्पताल में इलाज कराने आयी एक प्रसूता की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मौत के उपरांत परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. हालांकि समझाने-बुझाने के बाद वह शांत हो गये. शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना के संबंध में बताया जाता है
कि मखदुमपुर थाना क्षेत्र के टेहटा बाजार निवासी सूरज कुमार की पत्नी डॉली कुमारी को प्रसव होना था. इसके लिए परिजनों द्वारा बुधवार को उसे रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में भर्ती कराया गया था.
रेफरल अस्पताल में गुरुवार की सुबह नॉर्मल डिलिवरी से उसने एक बच्चे को जन्म दिया. हालांकि नॉर्मल डिलिवरी के दौरान रक्त श्राव अत्यधिक होने के कारण उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. रेफरल अस्पताल के चिकित्सक द्वारा उसे विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. गुरुवार की सुबह 9:40 बजे परिजन उसे गंभीर अवस्था में लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां इलाज आरंभ होते ही तथा ऑक्सीजन लगाये जाने के बाद उसकी मौत हो गयी.
चिकित्सक की मानें तो 9:42 में उसकी मौत हो गयी. प्रसूता की मौत होने पर परिजन आक्रोशित हो गये और अस्पताल प्रशासन पर अपने गुस्से का इजहार करने लगे. हालांकि अस्पताल प्रशासन द्वारा उन्हें समझाया-बुझाया गया तथा नवजात को विशेष देखभाल के लिए एसएनसीयू में भर्ती कराया गया. इस दौरान परिजनों द्वारा हंगामा किया गया. जिसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन ने नगर थाने की पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस तथा अस्पताल प्रशासन द्वारा समझाया-बुझाया जाने के बाद परिजन शांत हुए. जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ ब्रजभूषण प्रसाद ने बताया कि प्रसूता को गंभीर अवस्था में यहां लाया गया था. यहां आते ही उसका इलाज शुरू हो गया था उसे ऑक्सीजन भी लगाया गया था, लेकिन अत्यधिक रक्त श्राव हो जाने के कारण उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि नवजात को एसएनसीयू में रखा गया है जहां उसकी विशेष देखभाल की जा रही है.