चाइनीज वस्तुओं की जलायी होलिका

जहानाबाद नगर : विश्व हिंदू परिषद की जिला इकाई बजरंग दल द्वारा चाइनीज वस्तुओं की होलिका जलायी गयी. स्थानीय रेलवे परिसर स्थित बराह मंदिर से कार्यकर्ता चाइनीज वस्तुओं की उपयोग नहीं करने को लेकर नारेबाजी करते हुए निकले तथा काको मोड़ पर वस्तुओं को जलाकर अपना विरोध जताया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 6:03 AM

जहानाबाद नगर : विश्व हिंदू परिषद की जिला इकाई बजरंग दल द्वारा चाइनीज वस्तुओं की होलिका जलायी गयी. स्थानीय रेलवे परिसर स्थित बराह मंदिर से कार्यकर्ता चाइनीज वस्तुओं की उपयोग नहीं करने को लेकर नारेबाजी करते हुए निकले तथा काको मोड़ पर वस्तुओं को जलाकर अपना विरोध जताया.

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि वे कभी चाइनीज वस्तुओं का उपयोग नहीं करेंगे. साथ ही आम-आवाम से भी आह्वान किया कि वे देश हित में चाइनीज वस्तुओं का उपयोग बंद करें ताकि देश का पैसा बचाया जा सके. बजरंग दल के नेताओं ने कहा कि देश का अरबों रुपया प्रतिदिन चाइना चला जाता है और हमारे देश की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है. ऐसे में हमें चाइनीज वस्तुओं के उपयोग के बजाय देशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए, ताकि देश का पैसा देश में ही रहे जिससे देश की तरक्की हो सके.
कार्यकर्ता चाइनीज इलेक्ट्राॅनिक सामान के साथ सजावटी बल्बों को लेकर पहुंचे थे, जिसकी होलिका जलाया गया. इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद मुकेश कुमार मिश्र, कृष्णा गुप्ता, बजरंग दल के संयोजक अजय कुमार, धनंजय कुमार, राजू कुमार, दुर्गा कुमार, विक्की कुमार सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version