यात्री बस से कुचल कर महिला की हुई मौत

जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कल्पा ओपी अंतर्गत औदानचक गांव के समीप शनिवार को यात्री बस से कुचल कर 42 वर्षीया महिला मंतिया देवी की मौत हो गयी. मृत महिला औदानचक की रहने वाली थी. घटना के संबंध में बताया गया है कि घर से निकल कर उक्त महिला खेत देखने जा रही थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2017 6:05 AM

जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कल्पा ओपी अंतर्गत औदानचक गांव के समीप शनिवार को यात्री बस से कुचल कर 42 वर्षीया महिला मंतिया देवी की मौत हो गयी. मृत महिला औदानचक की रहने वाली थी. घटना के संबंध में बताया गया है कि घर से निकल कर उक्त महिला खेत देखने जा रही थी. औदानचक के समीप जब वह सड़क से गुजर रही थी,

उसी दौरान पीछे से आयी एक मिनी बस ने उसे कुचल दिया. घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया ,लेकिन रास्ते में ही उक्त महिला की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक बस समेत फरार हो गया. ग्रामीणों के अनुसार जिस बस से कुचल कर महिला की मौत हुई है, उस वाहन की पहचान कर ली गयी है और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है.

पइन में डूबने से बालक की मौत
जहानाबाद. टेहटा ओपी क्षेत्र के संडा बिगहा गांव के निवासी प्रदुमन कुमार नामक 14 वर्षीय एक बालक की मौत शनिवार को पइन में डूबने से हो गयी. बताया गया है कि उक्त बालक पइन में नहाने गया था जहां हुई असावधानी के कारण वह पानी में डूब गया. पुलिस और ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद शव पानी से निकाला गया. टेहटा ओपी के प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त बालक संडा बिगहा गांव का निवासी था. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.

Next Article

Exit mobile version