चोरी की दो बाइकों के साथ तीन धराये
जहानाबाद : जिले के काको थाने की पुलिस ने अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन किया है. गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया और चोरी की दो बाइकों बरामद की है. छापेमारी का नेतृत्व के काको के थानाध्यक्ष ज्योति कुमार बसु ने की. गिरफ्तार अपराधियों ने घोसी थाना […]
जहानाबाद : जिले के काको थाने की पुलिस ने अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन किया है. गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया और चोरी की दो बाइकों बरामद की है. छापेमारी का नेतृत्व के काको के थानाध्यक्ष ज्योति कुमार बसु ने की. गिरफ्तार अपराधियों ने घोसी थाना क्षेत्र के अहियासा गांव का निवासी संतोष कुमार उर्फ विक्रम, सैदपुर का सूरज कुमार और काको थाना क्षेत्र का मनीष कुमार शामिल है.
इन लोगों के पास से बीआर01बीजे-3446 नंबर की पैशन प्रो और रजिस्ट्रेशन नंबर मिटा हुआ काले रंग का हीं एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई है. शनिवार को एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर उक्त जानकारी दी. आठ दिनों के भीतर बाइक चुराने वाला यह दूसरा गिरोह पकड़ा गया है. इसके पूर्व हुलासगंज थाने की पुलिस ने चुरायी गयी बाइकों के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया था. एसडीपीओ ने बताया कि गिरोह का सरगना सन्नी कुमार नामक युवक है जो काको थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का रहने वाला है. सरगना पटना में रहकर मोटरसाइकिल की चोरी खुद करता है और अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिला कर अन्य जिलों में भी घटनाओं को अंजाम देता है. एसपी मनीष के निर्देश पर शुक्रवार की शाम बकरीद पर्व के मद्दे नजर जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
इसी क्रम में काको थानाध्यक्ष ज्योति कुमार बसु थाने के पु.अ.नि राजू कुमार रंजन और विजय बहादुर सिंह के साथ काजीसराय मोड़ के पास गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे. उसी क्रम में जहनाबाद से घोसी की तरफ जा रहा एक बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. जिसे सशस्त्र बलों ने पकड़ लिया .उसने अपना नाम संतोष कुमार बताया और यह भी स्वीकार किया कि उसकी यह मोटरसाइकिल चोरी की है जिसे उसने सूरज कुमार से खरीदा था .उसकी निशानदेही पर सैदपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार किया. पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल वह संतोष कुमार बेचने के लिए दिया था.