जहानाबाद, नगर : जिले के काको प्रखंड अंतर्गत महान सूफी संत हजरत बीबी कमाल के मजार पर शुक्रवार को सालाना उर्स का आयोजन होगा. इस मौके पर सूफी महोत्सव आयोजित होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पर्यटन विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सूफी महोत्सव में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के सूफी गायक अपना कलाम प्रस्तुत करेंगे. सूफी महोत्सव पर आयोजित सूफी संगीतमय कार्यक्रम का उद्घाटन पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार द्वारा किया जायेगा.
Advertisement
सूफी महोत्सव आज, तैयारियां पूरी
जहानाबाद, नगर : जिले के काको प्रखंड अंतर्गत महान सूफी संत हजरत बीबी कमाल के मजार पर शुक्रवार को सालाना उर्स का आयोजन होगा. इस मौके पर सूफी महोत्सव आयोजित होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पर्यटन विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सूफी महोत्सव में राष्ट्रीय एवं […]
वहीं, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा राज्यसभा सांसद महेंद्र प्रसाद उर्फ किंग महेंद्र ,सांसद डाॅ अरुण कुमार के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति रहेगी. सूफी महोत्सव को यादगार बनाने को लेकर डीएम मनोज कुमार सिंह ने जिले के समस्त नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं गण्यमान्य लोगों से कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील की है. महोत्सव के सफल आयोजन एवं विधि-व्यवस्था के मद्देनजर डीएम एवं एसपी द्वारा महोत्सव में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग कार्यक्रम स्थल पर की गयी.
डीएम ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि सूफी महोत्सव में अत्यधिक भीड़ होने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं. महोत्सव स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था हेतु एंबुलेंस के साथ आवश्यक उपकरणों ,दवाओं तथा चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. वहीं, काको बीडीओ को कार्यक्रम स्थल पर पूरी सफाई व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. लोगों की भीड़ को देखते हुए पेयजल तथा विद्युत आपूर्ति कराने का निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया गया. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त संख्या में पानी टैंकर एवं यूरिनल की व्यवस्था कराने को कहा गया. महोत्सव को सफल एवं यादगार बनाने के लिए डीएम द्वारा कई बार कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया गया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये.
विधि-व्यवस्था को लेकर डीएम एवं एसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग : शांति व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था को लेकर 27 स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति पर्याप्त पुलिस बलों के साथ किया गया है. मुख्य रूप से एनएच 110 से बीबीपुर जानेवाले मोड़ पर, बीबी कमाल के मजार के मुख्य द्वार से कार्यक्रम स्थल तक जाने वाली सड़क पर ,काको पनिहास के समीप , बीआरसी काको के समीप के अलावे मंच की सुरक्षा एवं विशिष्ट अतिथि दीर्घा के द्वार पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अतिरिक्त सुरक्षित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कार्यक्रम स्थल को पूरी तरह सैनेटाइज करने का निर्देश दिया गया है. एसडीओ तथा एसडीपीओ को विधि-व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार का दायित्व सौंपा गया है. वहीं, डीडीसी कार्यक्रम के वरीय प्रभार में रहेंगे. डीएम ने असामाजिक तत्वों की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया है. ब्रीफिंग में एसपी मनीष ,डीडीसी रामरूप प्रसाद , एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी के अलावा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement