हरियाणा के सीएम का फूंका पुतला
जहानाबाद,सदर : जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव पर हरियाणा के गुरुग्राम में बर्बरता पूर्वक की गयी पिटाई के विरोध में रविवार को जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काको मोड़ पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंका. पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए […]
जहानाबाद,सदर : जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव पर हरियाणा के गुरुग्राम में बर्बरता पूर्वक की गयी पिटाई के विरोध में रविवार को जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काको मोड़ पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंका. पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हरियाणा के गुरुग्राम में मानवाधिकार की रक्षा एवं छात्रों पर हुए बर्बरता पूर्वक कार्रवाई को लेकर सड़क उतरे तो जिस तरह से पप्पू यादव की पिटाई की गयी. वह शर्मसार कर देने वाली घटना है.
नेताओं ने इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज की देखरेख में सीबीआई से कराने की मांग की है. पुतला दहन कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद यादव, गोपाल प्रसाद यादव, राकेश कुमार, मोनू कुशवाहा समेत कई लोगों ने संबोधित किया. इससे पहले जनाधिकारी पार्टी के कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में पार्टी के कार्यकर्ताओं का बैठक संपन्न हुई. जिसमें राज्य में शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने तथा किसानों की समस्या को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया. साथ ही बैठक में सदस्यता अभियान में गति लाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी गोपाल प्रसाद यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.