हर बूथ पर पांच सक्रिय सदस्य बनाएं: राजू
जहानाबाद सदर : जदयू के कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव नयन उर्फ राजू सिंह की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई. जिसमें पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की राढ़ होता है. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार […]
जहानाबाद सदर : जदयू के कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव नयन उर्फ राजू सिंह की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई. जिसमें पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की राढ़ होता है. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में न्याय के साथ विकास हो रहा है.
उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर पार्टी के पांच-पांच सक्रिय सदस्य बनाने का निर्देश दिया. साथ ही सभी को सदस्यता अभियान में तेजी लाने तथा बाल -विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान चलाने को कहा. बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष शिववचन सिंह संन्यासी, जगदीश कुशवाहा, संजय चंद्रवंशी, दिलीप कुशवाहा, प्रभात कुमार, कुंदन सिंह, मेराज अहमद सुड्डु, मुर्तजा अंसारी, मुखिया प्रमिला समेत कई लोग उपस्थित थे. जदयू के जिला कार्यालय में जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिल केसरी ने की.
बैठक को संबोधित करते हुए व्यवसायी संजय कुमार के दुश्मन पर रंगदारी को लेकर हुई मारपीट की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की तथा पुलिस प्रशासन से व्यवसायियों को सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की. साथ ही अपराधियों पर नजर रखने की भी मांग की. बैठक में जीएसटी बिल पर चर्चा करते हुए कहा कि इससे आने वाले दिनों में व्यवसायियों को काफी फायदा होगा. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश व्यवसायी प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी सदस्य नित्यानंद गुप्ता ने संगठन की मजबूती एवं सात निश्चय पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी को सशक्त बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को शहर के व्यवसायियों को जोड़ना होगा.
बैठक में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सातों प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष एवं 16 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव नयन उर्फ राजू शर्मा, अनुपम कुमार, अंजनी कुमार, शंकर कुमार, चुन्नू कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे. वहीं पार्टी कार्यालय के युवा जदयू की बैठक युवा जदयू के जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
उन्होंने कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान में गति लाने तथा अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाने का निर्देश दिया. बैठक में अनिल कुमार पप्पू, शंकरदेव वर्मा, डाॅ निरंजन कुमार, संतोष रंजन समेत कई लोग शामिल थे. वहीं जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मेराज अहमद उर्फ सुड्डु की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में इबरार अहमद, हैदर इमाम, नूरजहां खातून समेत कई लोग उपस्थित थे.
दहेज विरोधी दौड़ प्रतियोगिता में शामिल होने का निर्णय
छात्र जदयू के कार्यालय शास्त्री नगर में छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष अभिजीत आनंद ने की. बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के निर्देश पर 11 अक्तूबर को आयोजित होने वाले दहेज विरोधी इनामी दौड़ प्रतियोगिता में शामिल होने का निर्णय लिया गया. बैठक में शिवकांत सिंह, अनुपम, कुणाल कुमार प्रकाश कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.