भ्रष्टाचार छुपाने के लिए अनर्गल बयान दे रहे लालू

जहानाबाद : जिले के भाजपा स्वच्छता अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं ने अरवल मोड़ के समीप राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पुतला दहन किया. भाजपा स्वच्छता अभियान जिला संयोजक रवि चंद्रवंशी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शशिरंजन ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं उनका परिवार सृजन यात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 4:28 AM

जहानाबाद : जिले के भाजपा स्वच्छता अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं ने अरवल मोड़ के समीप राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पुतला दहन किया. भाजपा स्वच्छता अभियान जिला संयोजक रवि चंद्रवंशी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शशिरंजन ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं उनका परिवार सृजन यात्रा नहीं, बल्कि संपत्ति खोज यात्रा कर रहे हैं. भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए राजद सुप्रीमो अनरगल बयान दे रहे हैं.

सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पहले ही सृजन घोटाले की संज्ञान ले चुके हैं तथा इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है. सीएम के सिफारिश पर सीबीआई जांच के आदेश भी दिया जा चुका है. लालू प्रसाद यादव भागलपुर में नीतीश कुमार एवं सुशील कुमार मोदी व जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार के खिलाफ अनरगल बयान दिया जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव जेल जाने के डर से तरह-तरह की बातें बोल रहे हैं. भ्रष्टाचार छुपाने के लिए जनता के बीच जाकर झूठ की खेती करने में लगे हैं.

मखदुमपुर नगर पर्षद के उपाध्यक्ष चुन्नू शर्मा ने बयान को अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि जनता ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगी. भाजपा के वरिष्ठ नेता इंदु कश्यप ने कहा कि लालू प्रसाद अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. ऐसे नेता चोरी व सीनाजोरी दोनों करना चाहते हैं. इस मौके पर रामसुभग शर्मा, अमरेंद्र कुमार, अजय कुमार शर्मा, रामसहायक कुमार मणिभूषण शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version