1.88 लाख का चावल लदा ट्रक समेत चालक हो गया फरार

जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी अंतर्गत कनौदी गांव के समीप संचालित एक ट्रांसपोर्ट के मालिक ने एक लाख 88 हजार 752 रुपये के चावल हड़पने और उसे बेच देने का आरोप लगा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शहर के पाठक टोली निवासी ट्रांसपोर्टर संतोष कुमार ने दर्ज करायी गयी एफआईआर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 4:37 AM

जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी अंतर्गत कनौदी गांव के समीप संचालित एक ट्रांसपोर्ट के मालिक ने एक लाख 88 हजार 752 रुपये के चावल हड़पने और उसे बेच देने का आरोप लगा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शहर के पाठक टोली निवासी ट्रांसपोर्टर संतोष कुमार ने दर्ज करायी गयी एफआईआर में घेजन गांव के निवासी ट्रक मालिक छोटू शर्मा और बेलागंज थाना क्षेत्र के चेनपुर सिलौंजा निवासी ट्रक चालक पंकज कुमार उर्फ गुलशन को अभियुक्त बनाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि वाहन मालिक और चालक ने साजिश कर उनके ट्रांसपोर्ट से भेजे गये चावल को हड़प लिया या कहीं बिक्री कर दी. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. एफआईआर में उक्त ट्रांसपोर्टर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कनौदी में राजनंदनी रोडवेज नामक उनका ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है. 30 अगस्त को बीआरडब्लू-8651 नंबर के ट्रक का चालक काको स्थित एक व्यवसायी की दुकान से चावल लोड कर लाया था.

ट्रांसपोर्ट के माध्यम से चावल छत्तीसगढ़ के रायपुर के लिए भेजा गया. तीन सितंबर को चावल लदा ट्रक रायपुर पहुंच जाना था, लेकिन ड्राइवर ने निर्धारित स्थान पर उसे नहीं पहुंचाया. संपर्क करने पर ड्राइवर का मोबाइल फोन स्विच ऑफ बताता है. ट्रक मालिक से संपर्क करने पर गाड़ी मालिक द्वारा अनाप-शनाप बोलने का आरोप ट्रांसपोर्टर ने लगाया है.

और ये भी कहा है कि साजिश रच कर ट्रक मालिक और उसके ड्राइवर ने चावल हड़प लिया या उसकी बिक्री कर दी है. बहरहाल मामले की जांच हो रही है.

Next Article

Exit mobile version