सुरक्षा को लेकर अलर्ट दिखे निजी स्कूल
जहानाबाद नगर : गुरु ग्राम के रेयान स्कूल में हुई घटना के बाद अभिभावकों के दिल में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भय सताने लगा है. अभिभावक अपने बच्चों को जिस विद्यालय में भेजते हैं, उस विद्यालय में उनके बच्चे की सुरक्षा के लिए कितने इंतजाम हैं, यह जानने के बाद अभिभावक संतुष्ट दिखे. […]
जहानाबाद नगर : गुरु ग्राम के रेयान स्कूल में हुई घटना के बाद अभिभावकों के दिल में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भय सताने लगा है. अभिभावक अपने बच्चों को जिस विद्यालय में भेजते हैं, उस विद्यालय में उनके बच्चे की सुरक्षा के लिए कितने इंतजाम हैं, यह जानने के बाद अभिभावक संतुष्ट दिखे. हालांकि सुरक्षा के इंतजाम के बाद भी उनके दिल में भय व्याप्त है. वे ईश्वर से यही प्रार्थना करते है कि कभी ऐसी घटना न हो. गुरु ग्राम की घटना के बाद जिले के स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल करने पहुंची प्रभात खबर की टीम ने विद्यालय परिसर में पर्याप्त संख्या में गार्ड की व्यवस्था देखी. हालांकि कई विद्यालयों के कैंपस में सीसीटीवी कैमरे नहीं देखे गये.
हालांकि गुरु ग्राम में हुई घटना के बाद स्कूल प्रशासन भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर सजग हो गया है तथा विद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने आरंभ करा दिये हैं. विद्यालयों में पर्याप्त संख्या में गार्ड की व्यवस्था की गयी है. साथ ही बच्चों के खेलकूद की घंटी में भी उन पर नजर रखने के लिए गार्ड को तैनात किया गया है. शहरी क्षेत्र में संचालित अधिकतर विद्यालयों की चहारदीवारी मानक के अनुरूप बनी है. हालांकि बच्चों को लाने-ले जाने के लिए कई विद्यालयों द्वारा पुराने वाहनों का उपयोग किया जा रहा है.