बीएचयू में छात्राओं पर लाठीचार्ज के विरोध में निकाला गया प्रतिरोध मार्च
अरवल : अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन और इन्कलाबी नौजवान सभा के संयुक्त तत्वावधान में बीएचयू में छात्राओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाला गया, जिसका नेतृत्व ऐपवा नेत्री मालती देवी व मीना देवी तथा इंनौस के रवींद्र यादव ने संयुक्त रूप से किया. प्रतिरोध मार्च भाकपा माले कार्यालय से निकलकर […]
अरवल : अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन और इन्कलाबी नौजवान सभा के संयुक्त तत्वावधान में बीएचयू में छात्राओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाला गया, जिसका नेतृत्व ऐपवा नेत्री मालती देवी व मीना देवी तथा इंनौस के रवींद्र यादव ने संयुक्त रूप से किया. प्रतिरोध मार्च भाकपा माले कार्यालय से निकलकर एनएच 98 व एनएच 110 होते हुए भगत सिंह चौक पर पहुंचा, जहां सभा में तब्दील हो गया.
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बीएचयू में छात्राओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया, जबकि छात्राएं छेड़खानी को लेकर कुलपति से मिलकर अपना ज्ञापन देना चाह रही थीं. एक तरफ भाजपा सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है और दूसरी तरफ बेटियों के साथ घृणित कार्य कर रही है. मौके पर अरविंद कुमार, शोएब आलम के अलावा अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये.