डॉक्टरों ने अस्पताल में सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

स्वच्छता पखवारा के तहत चलाया गया अभियान जहानाबाद (नगर) : मरीजों की जिंदगी बचानेवाले डॉक्टरों ने भी बुधवार को स्वच्छता का संदेश दिया. राज्य स्वास्थ्य समिति से मिले निर्देश के बाद जिले के अस्पतालों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. स्वच्छता पखवारा के तहत चलाये जा रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अस्पतालों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 4:47 AM

स्वच्छता पखवारा के तहत चलाया गया अभियान

जहानाबाद (नगर) : मरीजों की जिंदगी बचानेवाले डॉक्टरों ने भी बुधवार को स्वच्छता का संदेश दिया. राज्य स्वास्थ्य समिति से मिले निर्देश के बाद जिले के अस्पतालों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. स्वच्छता पखवारा के तहत चलाये जा रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अस्पतालों की साफ-सफाई के साथ ही लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है.
जिले के अस्पतालों में डॉक्टरों के साथ ही कर्मियों द्वारा भी स्वच्छता का संदेश देने के लिए अभियान चलाया गया. इसके तहत साफ-सफाई के साथ ही लोगों को स्वच्छता से होनेवाले फायदे की जानकारी दी गयी. अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ ब्रजभूषण प्रसाद ने बताया कि साफ-सफाई से कई बीमारियों से बचा जा सकता है. अस्पताल में बीमार लोग अपने मर्ज का इलाज कराने आते हैं. यहां उन्हें साफ-सुथरा तथा स्वच्छ माहौल मिलेगा तभी उनका मर्ज जल्दी ठीक होगा. ऐसे में अस्पतालों की साफ-सफाई काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा स्वच्छता पखवारा मनाने का निर्देश मिला है.
इसके तहत अभियान चलाया जा रहा है और साफ-सफाई की जा रही है. इस दौरान लोगों में जागरूकता लाने के लिए उन्हें स्वच्छता की महत्ता से भी अवगत कराया जा रहा है, क्योंकि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ रहना जरूरी है.
स्वास्थ्यकर्मियों ने ली स्वच्छता की शपथ
जिले के अस्पतालों में कार्यरत कर्मियों द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गयी. इस दौरान कर्मियों ने अस्पताल को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने के साथ ही अपने घर तथा आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ रखने की शपथ ली. कर्मियों ने शपथ लेते हुए यह दोहराया कि वे खुद के घर को स्वच्छ रखने के साथ ही पूरे समाज को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करेंगे. जिससे कि लोगों को स्वच्छता की महत्ता की जानकारी हो तथा वे समाज को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका निभा सके.

Next Article

Exit mobile version