profilePicture

नम आंखों से मां दुर्गा को दी विदाई महिलाओं ने की मां की पूजा-अर्चना, भरा खोइंछा

जहानाबाद : जिले भर में सोमवार को भी मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन का दौर देर रात तक चलता रहा व श्रद्धालुओं ने पूजा-पाठ कर नम आंखों से मां को विदा किया. महिलाओं ने मुहल्ले में पहुंची मां की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की व खोइंछा भरकर अमन-चैन व सुख-समृद्धि की कामना की. प्रतिमा विसर्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 4:47 AM

जहानाबाद : जिले भर में सोमवार को भी मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन का दौर देर रात तक चलता रहा व श्रद्धालुओं ने पूजा-पाठ कर नम आंखों से मां को विदा किया. महिलाओं ने मुहल्ले में पहुंची मां की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की व खोइंछा भरकर अमन-चैन व सुख-समृद्धि की कामना की. प्रतिमा विसर्जन में शामिल सैकड़ों की संख्या में भक्त डीजे, ढोल व नगाड़े की धून पर थिरक रहे थे. पूजा समिति द्वारा वाहनों पर मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा लादकर विसर्जन से पहले गांव में भ्रमण कराया गया.

ग्रामीण क्षेत्रों में अमैन, लक्ष्मीपुर, घोसी, शकुराबाद, रतनी सहित दर्जनों जगहों पर प्रतिमा का विसर्जन किया गया. प्रतिमा को गांव के मुख्य चौक-चौराहों पर घुमाया गया तथा बाद में पूजा-अर्चना कर आसपास की नदी व तालाबों में विसर्जित किया गया. विसर्जन के बाद कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है.

वहीं, स्थानीय थाने की पुलिस घूम-घूम कर विसर्जन जुलूस पर पैनी नजर रख रही थी, ताकि विधि-व्यवस्था में कोई परेशानी उत्पन्न न हो.

Next Article

Exit mobile version