ओवरब्रिज के रखरखाव के लिए चल रहा अभियान
कर्मियों के द्वारा ऊपरी पुल और पुलियों का िलया जा रहा जायजा जहानाबाद : महाराष्ट्र में रेलवे ब्रिज की भगदड़ की घटना के बाद पटना-गया रेलखंड पर रेलवे प्रशासन के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न स्टेशनों के प्लेटफॉर्मों के ओवरब्रिजों के अलावा रेलखंड पर पड़ने वाले पुल-पुलियों पर विशेष निगरानी […]
कर्मियों के द्वारा ऊपरी पुल और पुलियों का िलया जा रहा जायजा
जहानाबाद : महाराष्ट्र में रेलवे ब्रिज की भगदड़ की घटना के बाद पटना-गया रेलखंड पर रेलवे प्रशासन के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न स्टेशनों के प्लेटफॉर्मों के ओवरब्रिजों के अलावा रेलखंड पर पड़ने वाले पुल-पुलियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. रेलवे के अधिकारी और तकनीकी कर्मचारियों के द्वारा ऊपरी पुल और पुलियों का जायजा लिया जा रहा है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना-गया रेलखंड में हॉल्टों को छोड़कर प्राय: हरेक स्टेशनों पर ओवरब्रिज की व्यवस्था है ताकि लोग एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जा सकें. इसके अलावा उक्त रेलखंड के बीच छोटे-बड़े पुल-पुलियों की संख्या करीब 80 है.
बताया गया है कि इस रेलखंड पर अक्सर इसके रखरखाव की दिशा में रेलवे प्रशासन के द्वारा सजगता बरती जाती रही है. विभाग के आइओडब्ल्यू एवं पीडब्ल्यूआइ की टीम अलग-अलग ग्रुपों में विभक्त होकर इन दिनों विशेष अभियान चला रहे हैं. रेलखंड पर कर्मियों के द्वारा ओवरब्रिजों और पुल-पुलियों की विशेष जांच की जा रही है. रेलवे कर्मी बताते हैं कि महाराष्ट्र की घटना के पूर्व से ही पटना-गया रेलखंड के स्टेशनों के ओवरब्रिज और रेलवे ट्रैक गुजरने वाले पुल-पुलियों का अक्सर जायजा लिया जाता रहा है. फिलहाल कहीं भी कोई ओवरब्रिज खराब या कमजोर हालत में नहीं पाया गया है. फिर भी ऐहतियात के तौर पर विशेष अभियान चलाकर जांच की जा रही है.