शराब पीकर हंगामा मचा रहे तीन लोग गिरफ्तार
जहानाबाद : नगर थाने की पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों से शराब के नशे में धूत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थाने में प्राथमिकियां दर्ज की गयी है. गिरफ्तार तीनों युवकों को जेल भेजा गया है. खबर के अनुसार गुप्त सूचना पाकर सोमवार की रात करीब 9:30 बजे पुलिस ने […]
जहानाबाद : नगर थाने की पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों से शराब के नशे में धूत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थाने में प्राथमिकियां दर्ज की गयी है. गिरफ्तार तीनों युवकों को जेल भेजा गया है. खबर के अनुसार गुप्त सूचना पाकर सोमवार की रात करीब 9:30 बजे पुलिस ने फिदा हुसैन मोड़ के समीप एनएच 83 पर हंगामा मचा रहे दीपू कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया है .
वह विशुनगंज मुहल्ला का निवासी है. इसी मुहल्ले के निवासी रविभूषण प्रसाद नामक युवक को पंजाब नेशनल बैंक के समीप से शराब के नशे में पकड़ा गया. एक अन्य सूचना पाकर पुलिस ने सन्नी कुमार नामक युवक को स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया. वह छपरा जिले के शिवपुर-परमानंदपुर गांव का रहने वाला है जो टेनीबिगहा स्थित अपने ससुराल में आया हुआ था. पुलिस के अनुसार उक्त तीनों युवक शराब के नशे में हंगामा मचाते रंगे हाथ पकड़ा गया. तीनों का ब्रेथ एनलाइजर से और सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है.