ससुराल में युवती की जलाकर हत्या
जहानाबाद : शहर के गौरक्षिणी मुहल्ले में मंगलवार की रात हुए एक हादसे में 20 वर्षीया एक युवती और डेढ़ वर्षीय एक मासूम की मौत हो गयी. घटना में मृत महिला के पति की हालत गंभीर है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना का कारण पति-पत्नी से हुई कई माह से […]
जहानाबाद : शहर के गौरक्षिणी मुहल्ले में मंगलवार की रात हुए एक हादसे में 20 वर्षीया एक युवती और डेढ़ वर्षीय एक मासूम की मौत हो गयी. घटना में मृत महिला के पति की हालत गंभीर है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना का कारण पति-पत्नी से हुई कई माह से चला आ रहा पारिवारिक विवाद बताया जाता है.
मृतका पूजा कुमारी और मासूम विक्रम रिश्ते में मामी-भांजा था. पूजा के परिजनों ने दहेज की नाजायज मांग पूरी नहीं करने पर गौरक्षिणी स्थित ससुराल में अपनी बेटी की ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, उसके पति संजय चौधरी उर्फ बिगन ने पत्नी के द्वारा खाने में जहर मिलाकर उसकी हत्या करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. मृत युवती के पिता जितेंद्र चौधरी ने अपनी पुत्री पूजा की जलाकर हत्या करने के मामले में उसके पति, सास, ससुर समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.
नगर थानाध्यक्ष एसके शाही ने बताया कि दिये गये आवेदन के आलोक में दहेज के लिए हत्या किये जाने की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. इधर, पति संजय चौधरी ने अपनी मृत पत्नी पूजा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसका कहना है कि खाने में जहर मिलाकर उसकी पत्नी ने उसे मार डालने की कोशिश की थी और बाद में खुद आग लगा ली.