इसकी शुरुआत स्वयं जिला जज ने कोर्ट परिसर में झाड़ू लगाकर की. इसी प्रकार अरवल व्यवहार न्यायालय परिसर में भी सफाई अभियान चलाया गया. हाइकोर्ट के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा यह स्वच्छता पखवारा 15 दिनों तक जहानाबाद के नये एवं पुराने कोर्ट परिसर के साथ-साथ अरवल कोर्ट परिसर में चलाया जायेगा. इस बात की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सह सब जज नमिता सिंह ने बताया कि हाइकोर्ट पटना ने सभी जिलों के न्यायालय परिसर में एक ग्रीन स्पेस बनाने का निर्देश दिया है .
जिसके लिए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को जिम्मेदारी दी गयी है. इस अवसर पर जिला जज ने सभी न्यायालय कर्मियों से न्यायालय परिसर को पूर्णत: साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया. सफाई अभियान में एडीजे रामाकांत यादव, धर्मेंद्र जायसवाल, सीजेएम रामायण राम, सबजज सुधीर सिंहा, आरके रजक, न्यायिक पदाधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा, मनीष कुमार उपाध्याय, उमेश प्रसाद, प्रणव कुमार भारती, विभा रानी, समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव, विधिक संघ के अध्यक्ष रामाश्रय शर्मा, सचिव शारदानंद कुमार, अधिवक्ता बिंदुभूषण प्रसाद आदि शामिल थे.