ग्रीन स्पेस बनेगा व्यवहार न्यायालय परिसर

जहानाबाद नगर. पटना हाइकोर्ट के निर्देश पर शुक्रवार को जहानाबाद एवं अरवल व्यवहार न्यायालयों में स्वच्छता पखवारा प्रारंभ किया गया, जिसके तहत व्यवहार न्यायालय में जिला जज चंद्रप्रकाश सिंह के नेतृत्व में सभी न्यायिक पदाधिकारियों एवं न्यायालय कर्मियों से नये एवं पुराने कोर्ट परिसर में सफाई अभियान चलाया. इसकी शुरुआत स्वयं जिला जज ने कोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2017 1:18 PM
जहानाबाद नगर. पटना हाइकोर्ट के निर्देश पर शुक्रवार को जहानाबाद एवं अरवल व्यवहार न्यायालयों में स्वच्छता पखवारा प्रारंभ किया गया, जिसके तहत व्यवहार न्यायालय में जिला जज चंद्रप्रकाश सिंह के नेतृत्व में सभी न्यायिक पदाधिकारियों एवं न्यायालय कर्मियों से नये एवं पुराने कोर्ट परिसर में सफाई अभियान चलाया.

इसकी शुरुआत स्वयं जिला जज ने कोर्ट परिसर में झाड़ू लगाकर की. इसी प्रकार अरवल व्यवहार न्यायालय परिसर में भी सफाई अभियान चलाया गया. हाइकोर्ट के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा यह स्वच्छता पखवारा 15 दिनों तक जहानाबाद के नये एवं पुराने कोर्ट परिसर के साथ-साथ अरवल कोर्ट परिसर में चलाया जायेगा. इस बात की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सह सब जज नमिता सिंह ने बताया कि हाइकोर्ट पटना ने सभी जिलों के न्यायालय परिसर में एक ग्रीन स्पेस बनाने का निर्देश दिया है .

जिसके लिए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को जिम्मेदारी दी गयी है. इस अवसर पर जिला जज ने सभी न्यायालय कर्मियों से न्यायालय परिसर को पूर्णत: साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया. सफाई अभियान में एडीजे रामाकांत यादव, धर्मेंद्र जायसवाल, सीजेएम रामायण राम, सबजज सुधीर सिंहा, आरके रजक, न्यायिक पदाधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा, मनीष कुमार उपाध्याय, उमेश प्रसाद, प्रणव कुमार भारती, विभा रानी, समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव, विधिक संघ के अध्यक्ष रामाश्रय शर्मा, सचिव शारदानंद कुमार, अधिवक्ता बिंदुभूषण प्रसाद आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version