21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तार लगाने को लेकर फायरिंग

काको (जहानाबाद) : काको थाना क्षेत्र स्थित हाजीपुर एवं दमुहां गांव के लोगों के बीच बिजली का तार तानने को लेकर जम कर रोड़ेबाजी की घटना हुई. इस दौरान दोनों पक्षों द्वारा हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया गया. रोड़ेबाजी की घटना में हाजीपुर निवासी देवेंद्र कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया, […]

काको (जहानाबाद) : काको थाना क्षेत्र स्थित हाजीपुर एवं दमुहां गांव के लोगों के बीच बिजली का तार तानने को लेकर जम कर रोड़ेबाजी की घटना हुई. इस दौरान दोनों पक्षों द्वारा हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया गया.

रोड़ेबाजी की घटना में हाजीपुर निवासी देवेंद्र कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. स्थानीय थाना इंचार्ज जानकी चौधरी ने दोनों पक्षों द्वारा हवाई फायरिंग किये जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि दमुहां गांव के लोग दो दिन पहले बिजली कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया था, जिसमें विभाग के पदाधिकारी द्वारा दो दिनों के अंदर तार जुड़वाने का आश्वासन भी दिया था.

इधर हाजीपुर के लोगों का कहना था कि उन लोगों का बिजली टाउन फीडर से सप्लाइ होती है. वहीं वे लोग दमुहां में ग्रामीणों को काको फीडर से लाइन ले जाने की बात कह रहे थे. इन बातों को लेकर दोनों गांववालों के बीच विवाद गहरा हो गया था. इस बीच बुधवर को दमुहां निवासी एक कोंचिग संचालक जहानाबाद से अपने गांव लौट रहा था, तभी हाजीपुर के समीप ग्रामीणों से उसे इन्हीं बातों के लेकर बहस हो गयी.

बहस की सूचना पर दमुहां के लोग भी जुट गये और दोनों गांववालों के बीच जम कर रोड़ेबाजी की घटना हुई तथा हवाई फायरिंग की गयी. इस घटना की सूचना पा कर डीएसपी(मुख्यालय) बच्च सिंह, डीसीएलआर रवींद्र कुमार, काको बीडीओ नृपेंद्र कुमार, काको थानाध्यक्ष इंचार्ज जानकी चौधरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को नियंत्रित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें