शिक्षकों ने किया डीईओ कार्यालय का घेराव

शिक्षकों ने काको मोड़ से अरवल मोड़ तक निकाला आक्रोश मार्च टेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों ने फूंका सीएम का पुतला जहानाबाद नगर. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा सचिव विद्यानंद शर्मा के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर डीइओ कार्यालय का घेराव किया गया. इससे पूर्व शिक्षक प्रदर्शन करते हुए माध्यमिक संघ भवन से डीइओ कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2017 8:54 AM
शिक्षकों ने काको मोड़ से अरवल मोड़ तक निकाला आक्रोश मार्च
टेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों ने फूंका सीएम का पुतला
जहानाबाद नगर. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा सचिव विद्यानंद शर्मा के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर डीइओ कार्यालय का घेराव किया गया. इससे पूर्व शिक्षक प्रदर्शन करते हुए माध्यमिक संघ भवन से डीइओ कार्यालय पहुंचे जहां मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए कहा कि बिहार सरकार के प्रधान सचिव के स्पष्ट निर्देश के बाद भी दशहरा से पूर्व शिक्षकों को सितंबर माह का वेतन नहीं मिला.
डीपीओ स्थापना के अड़ियल, सुस्त एवं अक्षम रवैये के कारण शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है. नियोजित शिक्षकों का एवं वेतनमान के शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का संधारण नहीं किया जा रहा है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षकों के लिए आवंटन की मांग नहीं किये जाने एवं नव नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान के लिए प्रमाणपत्र जांच के नाम पर देर करने का आरोप लगाया. माध्यमिक शिक्षकों ने कहा कि उनकी समस्याओं का शीघ्र ही निपटारा किया जाय. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल थे.
इधर टीइटी -एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर शहर में आक्रोश मार्च निकाला तथा अरवल मोड़ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. शिक्षकों ने काको मोड़ से अरवल मोड़ तक आक्रोश मार्च निकाला तथा अरवल मोड़ पहुंच सीएम का पुतला दहन किया. शिक्षकों ने समान काम का समान वेतन ,ससमय वेतन भुगतान ,सातवां वेतनमान का निर्धारण शीघ्र किए जाने, बकाये डीए का भुगतान अविलंब किये जाने ,सेवा-शर्त का प्रकाशन करने की मांग किया. अरवल मोड़ पर पुतला दहन के बाद सभा को संबोधित करते हुए शिक्षकों ने कहा कि 6-8 माह तक काम करने के बाद भी सरकार समय पर वेतन भुगतान नहीं करती है. सरकार द्वारा हमेशा बहाना बनाया जाता है कि आवंटन प्राप्त नहीं है. शिक्षक भूखे रह कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे देंगे.
शिक्षकों ने कहा कि वर्ष 2016-17 का बकाया डीए का भुगतान अब तक नहीं हुआ है. पुतला दहन कार्यक्रम में राकेश कुमार , पंकज कुमार, संदीप पासवान, शंभु कुमार, कौशलेंद्र कुमार, गणेश कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version