जहानाबाद (सदर) : सदर प्रखंड क्षेत्र की पंडुई पंचायत के अंतर्गत पिंजौर गढ़ पर निवासी प्रोफेसर नरेंद्र शर्मा का पुत्र निशांत राज ने धनबाद डीएवी स्कूल में सीबीएसइ 12वीं कक्षा की परीक्षा में 95.2 अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन कर दिया है.
स्थानीय मानस विद्यालय में दसवीं तक शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत निशांत राज ने कक्षा दसवीं में 69 प्रतिशत लाकर अपनी प्रतिभा का डंका बजाने के उपरांत 12 वीं कक्षा में डीएवी स्कूल, धनबाद में नामांकन कराया था.
वहां रह कर शिक्षा ग्रहण किया था. निशांत राज ने बताया कि मैं इंजीनियर बनना चाहता हूं तथा उम्मीद है कि जून माह में आइआइटी का आनेवाला रिजल्ट में बेहतर रैंक मिलेगा. निशांत राज की सफलता पर मानस विद्यालय के चेयरमैन ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि निशांत राज शुरू से मेहनती व मेधावी छात्र रहा है. उन्होंने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है.