छह मुन्ना भाई गिरफ्तार

जहानाबाद नगर : जिले में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ. 15 परीक्षा केंद्रों पर दो पाली में आयोजित परीक्षा के दौरान मुन्नाभाई समेत ब्लूटूथ का इस्तेमाल करते छह परीक्षार्थी गिरफ्तार किये गये. दो अन्य परीक्षार्थियों को कदाचार करते पकड़े जाने पर परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. जिले में 15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2017 10:04 AM
जहानाबाद नगर : जिले में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ. 15 परीक्षा केंद्रों पर दो पाली में आयोजित परीक्षा के दौरान मुन्नाभाई समेत ब्लूटूथ का इस्तेमाल करते छह परीक्षार्थी गिरफ्तार किये गये.
दो अन्य परीक्षार्थियों को कदाचार करते पकड़े जाने पर परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. जिले में 15 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में 9816 की जगह 9169 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. प्रथम पाली में मुरलीधर इंटर विद्यालय परीक्षा केंद्र से ब्लूटूथ का इस्तेमाल करते एक परीक्षा को गिरफ्तार किया गया. जबकि एक अन्य परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. वहीं द्वितीय पाली में 9816 की जगह 9401 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए.
415 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली में मुन्ना भाई तथा ब्लूटूथ इस्तेमाल करने वाले पांच परीक्षार्थी गिरफ्तार किये गये. वहीं एक परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में मानस इंटरनेशनल स्कूल से परीक्षा से निष्कासित किया गया. पकड़े गये मुन्नाभाई तथा ब्लूटूथ इस्तेमाल करने वाले परीक्षार्थियों में बाल विद्या निकेतन से एक, मानस विद्यालय से दो, गौतम बुद्ध इंटर विद्यालय से एक, प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल से एक परीक्षार्थी शामिल है.
परीक्षा के लिए जिला प्रशासन की ओर से कई स्तरों पर तैयारी की गयी थी. परीक्षा केंद्रों के आसपास लोगों के जमावड़े को हटाने व फर्जी परीक्षार्थियों पर कड़ी नजर रखने को लेकर प्रशासन सख्त दिखा. सभी परीक्षा केंद्रों पर दो-दो स्टेटिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. साथ ही सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा हॉल की निगरानी की जा रही थी.
गश्ती दंडाधिकारी एवं उड़नदस्ता दल भी नियमित रूप से परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण कर रहे थे. सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर सभी वरीय अधिकारी केंद्रों का निरीक्षण करते रहे. जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने गौतम बुद्ध इंटर विद्यालय तथा मानस इंटरनेशनल स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. गौतम बुद्ध परीक्षा केंद्र से ब्लूटूथ के साथ पकड़े गए परीक्षार्थी से डीएम ने सख्ती के साथ पूछताछ की.
वहीं एसपी मनीष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह आदि ने भी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. उड़नदस्ता दल में शामिल अपर समाहर्ता रमेश चंद्र झा, डीसीएलआर अमिताभ सिन्हा, एसएफसी जिला प्रबंधक राजेंद्र कुमार सिंह ने भी केंद्रों का निरीक्षण किया

Next Article

Exit mobile version