दीवाली पर बाजारों में खूब बिक रहे नकली पटाखे

जहानाबाद सदर : दीपावली को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण बाजारों में जमकर पटाखे की बिक्री हो रही है. शहर के चौक-चौराहे से लेकर नियम -कानून को ताक पर रख कर गुमटी पर भी पटाखे की बिक्री की जा रही है. जिले में मात्र 22 पटाखा दुकानदारों को पटाखा बेचने का लाइसेंस निर्गत है, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2017 10:03 AM
जहानाबाद सदर : दीपावली को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण बाजारों में जमकर पटाखे की बिक्री हो रही है. शहर के चौक-चौराहे से लेकर नियम -कानून को ताक पर रख कर गुमटी पर भी पटाखे की बिक्री की जा रही है.
जिले में मात्र 22 पटाखा दुकानदारों को पटाखा बेचने का लाइसेंस निर्गत है, लेकिन दीपावली को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण बाजार में सैकड़ों पटाखाें की दुकानें खुली हुई हैं. लाइसेंसी पटाखाें की दुकान में तो लोगों को मानक के अनुरूप पटाखा मिल रहा है लेकिन चौक-चौराहे पर सजी पटाखा दुकान में नकली पटाखाें की भरमार है.
बाजार में दीपावली पर बीड़ी बम, फुलझरी, आसमान तारा आदि पटाखाें की खूब बिक्री हो रही है. इसमें कुछ पटाखाें की दुकान में तो मानक के अनुरूप पटाखा बेचे जा रही है लेकिन अधिकांश दुकानों में नकली पटाखाें की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है, जो हादसे को आमंत्रण दे रही हैं. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक पटाखा विक्रेता ने बताया कि बाजारों में नकली पटाखाें की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है.
लोगों ने की जमकर पटाखाें की खरीदारी
दीपावली को लेकर लोगों ने पटाखाें की जमकर खरीदारी की. महंगाई के बावजूद बाजार में हर जगह पर लोग पटाखाें की खरीदारी करते देखे गये. हालांकि महंगाई के कारण लोगों को पटाखा खरीदने में पसीना छूट रहा था. बाजार में दीपावली को लेकर एक से एक बढ़ कर पटाखाें की बिक्री हो रही है.

Next Article

Exit mobile version