कररूआ नाले में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चे मरे

हादसा. पुरानी मूर्तियों को विसर्जन करने गये थे जहानाबाद नगर : काको थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में बुधवार की सुबह सात बजे लक्ष्मी-गणेश की पुरानी मूर्ति को कररूआ नाले में विसर्जन करने गये तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. जबकि एक बच्चे को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. बुधवार की सुबह कमलेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2017 10:04 AM
हादसा. पुरानी मूर्तियों को विसर्जन करने गये थे
जहानाबाद नगर : काको थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में बुधवार की सुबह सात बजे लक्ष्मी-गणेश की पुरानी मूर्ति को कररूआ नाले में विसर्जन करने गये तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. जबकि एक बच्चे को स्थानीय लोगों ने बचा लिया.
बुधवार की सुबह कमलेश पंडित के पुत्र ओमप्रकाश कुमार (10 वर्ष), पुत्री ज्योति कुमारी (12 वर्ष), भांजा सुधीर कुमार (10 वर्ष) तथा राम इकबाल पंडित के पुत्र सूरज कुमार (10 वर्ष) लक्ष्मी-गणेश की पुरानी मूर्ति को विसर्जित करने कररूआ नाला गये थे. दीपावली पर नयी मूर्ति की स्थापना होनी थी, इसलिए बच्चे अहले सुबह ही मूर्ति विसर्जित गये थे. इस दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण ओमप्रकाश, ज्योति और सूरज कुमार की डूबने से मौत हो गयी. वहीं कमलेश पंडित का भांजा तथा अरवल जिले के खराटी निवासी योगेंद्र पंडित के पुत्र सुधीर कुमार को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. ग्रामीणों ने बताया कि जेसीबी से मिट्टी खोदे जाने के कारण वहां पर गड्ढा बन गया था, जो हादसे का कारण बना. घटना के बाद गांव में दीपावली की खुशी चीत्कार में बदल गयी. परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा हो गया. काको थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version