बिहार : जहानाबाद में ट्रेन से कटकर राजद नेता के भाई की दर्दनाक मौत
जहानाबाद :बिहारमें पटना-गया रेल खंड परगुरुवार देर रात मीराबिगहा हॉल्ट के समीप पैसेंजर ट्रेन से कटकर राजद नेता के भाई कमलेश यादव (40 वर्षीय) की दर्दनाक मौत हो गयी. शुक्रवार की सुबह आसपास के लोगों ने शव को देखा और घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को दी.सूचनापाकर मौके पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे […]
जहानाबाद :बिहारमें पटना-गया रेल खंड परगुरुवार देर रात मीराबिगहा हॉल्ट के समीप पैसेंजर ट्रेन से कटकर राजद नेता के भाई कमलेश यादव (40 वर्षीय) की दर्दनाक मौत हो गयी. शुक्रवार की सुबह आसपास के लोगों ने शव को देखा और घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को दी.सूचनापाकर मौके पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे मेंलेकर पड़ताल की तो उसकी पहचान बरबिगहा गांव निवासी कमलेश यादव के रूप में की गयी. जिसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के बरबिगहा गांव निवासी कमलेश यादव गुरुवार की रात अपने रिश्तेदार से मिलने टेहटा जा रहे थे. टेहटा जाने के क्रम में वह ट्रेन के गेट पर खड़े थे,तभी अचानक मीराबिगहा हॉल्ट के समीप वे गिर गये. जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. जीआरपी पुलिसनेआज सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच में जुट गयी है. उधर, घटनाकीसूचना मिलने के साथ ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.