बैंक से 70 हजार रुपये की अवैध निकासी
जहानाबाद : साइबर क्राइम से जुड़े अपराधियों के द्वारा जालसाजी कर एक व्यक्ति के खाते से 70 हजार रुपये की अवैध निकासी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. रुपये पश्चिम बंगाल के निवासी एक व्यक्ति के खाते पर ट्रांसफर किया गया है. इस संबंध में आईसीआईसीआई बैंक के खाताधारक विजय कुमार पांडेय […]
जहानाबाद : साइबर क्राइम से जुड़े अपराधियों के द्वारा जालसाजी कर एक व्यक्ति के खाते से 70 हजार रुपये की अवैध निकासी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. रुपये पश्चिम बंगाल के निवासी एक व्यक्ति के खाते पर ट्रांसफर किया गया है. इस संबंध में आईसीआईसीआई बैंक के खाताधारक विजय कुमार पांडेय की लिखित शिकायत पर शनिवार को नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.
खबर के अनुसार जहानाबाद स्थित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में प्राथमिकी की सूचक विजय कुमार पांडेय का खाता है. उनका कहना है कि 18 अक्तूबर को उन्होंने कोई रुपये की निकासी नहीं की, जबकि उनके खाते से दो बार में 20 हजार और 50 हजार (कुल 70 हजार) रुपये की निकासी हो गयी. अचानक खाते से रुपये निकल जाने का मैसेज पढ़कर उनका माथा ठनका.