डूबने से हुई मौत पर मिलेगा मुआवजा : शिक्षा मंत्री
जहानाबाद (नगर) : सूबे के शिक्षा व विधि मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा है कि हुलासगंज प्रखंड क्षेत्र के सुकियावां के समीप फल्गु नदी में डूबने से मरे तीनों बच्चों के परिजनों को राज्य सरकार आपदा राहत कोष से मुआवजा देगी. मंत्री श्री वर्मा शुक्रवार को मृतक के परिजनों से मिलने सुकियावां लोदीपुर गांव […]
जहानाबाद (नगर) : सूबे के शिक्षा व विधि मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा है कि हुलासगंज प्रखंड क्षेत्र के सुकियावां के समीप फल्गु नदी में डूबने से मरे तीनों बच्चों के परिजनों को राज्य सरकार आपदा राहत कोष से मुआवजा देगी. मंत्री श्री वर्मा शुक्रवार को मृतक के परिजनों से मिलने सुकियावां लोदीपुर गांव गये थे. मंत्री ने मृत दो सहोदर भाई अंकित कुमार व देव कुमार पिता संजय पांडेय एवं आयुष कुमार पिता राजकुमार पांडेय से मिल कर उन्हें ढांढ़स बंधाया. उन्होंने कहा कि घटना अत्यंत दुखद है.
सरकार की पूरी सहानुभूति परिजनों के साथ है. मंत्री श्री वर्मा घोसी प्रखंड के गोढ़सर गांव भी गये, जहां उन्होंने विद्युत स्पर्शाघात से मृत राजेश सिंह के परिजनों से मुलाकात की.
वे मोदनगंज में कपिल महतो के परिजनों से भी मिले जिनकी मौत भी हाल में ही हो गयी थी. मंत्री ने सुकियावां से ही डीएम आलोक रंजन घोष एवं एसडीएम डाॅ नवल किशोर चौधरी को फोन कर मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने का निर्देश दिया. इस मौके पर उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र कुशवाहा, नंदकिशोर यादव, संजय कुमार आदि थे. इसके पूर्व वे मोदनगंज और घोसी प्रखंड के कई गांवों में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान में भी भाग लिया तथा काको एवं सुगांव सूर्य मंदिर पर छठ व्रत में भी शामिल हुए.