हत्या की जांच में जुटी एफएसएल की टीम

पटना से बुलाया गया है खोजी कुत्ता कारोबारी की बरामद कार के पास से मिला मोबाइल फोन एसपी ने कहा ,मिले हैं अहम सुराग, हो रही है गहन तहकीकात कड़ौना ओपी में एसआई के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज जहानाबाद : गया के ट्रेवेल्स एजेंसी के संचालक राजेश राय की हत्या के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 2:56 AM
पटना से बुलाया गया है खोजी कुत्ता
कारोबारी की बरामद कार के पास से मिला मोबाइल फोन
एसपी ने कहा ,मिले हैं अहम सुराग, हो रही है गहन तहकीकात
कड़ौना ओपी में एसआई के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
जहानाबाद : गया के ट्रेवेल्स एजेंसी के संचालक राजेश राय की हत्या के मामले की जांच वैज्ञानिक तरीके से शुरू कर दी गयी है. रविवार को पटना से आयी फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल ) की टीम ने घटनास्थल और बरामद इनोवा कार के पास जाकर कई सैंपल संग्रह किये.
कार की ड्राइविंग सीट के गेट के बाहर खून के धब्बे लगे थे. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि राजेश खुद गाड़ी चलाकर ला रहे थे और अपराधियों द्वारा शव निकालने के क्रम में खून के धब्बे कार में लगे होंगे. हत्या के वास्तविक कारण का रहस्योद्घाटन करने के लिए डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है.
इस सिलसिले में एसपी मनीष ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की गर्दन पर जख्म के निशान हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि उसकी मौत गोली मारने से हुई है या किसी अन्य कारण से. इस संबंध में कड़ौना ओपी के एसआइ अरुण चौधरी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी है.
बता दें कि शनिवार की मध्य रात्रि करीब एक बजे एनएच 83 पर कड़ौना ओपी से उत्तर सड़क किनारे गया के निवासी राजेश राय की हत्या कर फेंकी हुई लाश बरामद हुई थी और उनकी इनोवा कार एवं मोबाइल फोन जिले के काको थाना अंतर्गत सुखदेव बिगहा के समीप एक ईंट भट्टे के पास से बरामद की गयी थी. गाड़ी में मिले आधार कार्ड, पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य कागजात से स्पष्ट हुआ कि मृतक बक्सर जिले के सिमरिया निवासी पशुपति राय का पुत्र राजेश राय था. जिसकी हत्या पटना से गया लौटने के क्रम में अपराधियों ने कर दी और बीआर 02एए-5700 नंबर की उनकी इनोवा कार को अगवा कर लिया था.
मामले का शीघ्र होगा खुलासा
इस घटना के सिलसिले में एसपी मनीष ने फिलहाल इतना बताया है कि घटना से संबंधित कुछ अहम सुराग मिले हैं जिसके आधार पर अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई हो रही है. एफएसएल की टीम जहानाबाद पहुंच कर वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू की है. डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है. मामले का शीघ्र खुलासा किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version