मृतक के पुत्र के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी

नगर पर्षद में शोक सभा के बाद कार्यालय हुआ बंद जहानाबाद : शहर स्थित हवाईअड्डा के समीप दरधा नदी के किनारे झाड़ी से रविवार को बरामद किये गए शव की पहचान हो गयी है. मृतक राजेंद्र डोम आंबेडकर नगर मुहल्ले का निवासी था. जो 26 अक्टूबर की सुबह से ही लापता था. शव मिलने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 2:21 AM

नगर पर्षद में शोक सभा के बाद कार्यालय हुआ बंद

जहानाबाद : शहर स्थित हवाईअड्डा के समीप दरधा नदी के किनारे झाड़ी से रविवार को बरामद किये गए शव की पहचान हो गयी है. मृतक राजेंद्र डोम आंबेडकर नगर मुहल्ले का निवासी था. जो 26 अक्टूबर की सुबह से ही लापता था. शव मिलने के बाद हल्ला होने पर परिजनों ने उसकी पहचान की. उसकी हत्या धारदार हथियार से गर्दन काटकर की गयी थी और साक्ष्य को छिपाने के लिए अपराधियों ने शव को नदी के किनारे झाड़ी में फेंक दिया था. इस सिलसिले में मृतक के पुत्र संतोष डोम के बयान पर नगर थाने में कांड सं0 738/17 दर्ज की गयी है जिसमें आंबेडकर नगर के ही दस लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
मृतक जिलाधिकारी के आवास में सफाई कामगार का काम करता था. रविवार को नगर पर्षद में शोक सभा की गयी जहां मृतक को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यालय का कामकाज बंद कर दिया गया.
प्राथमिकी में मृतक के पुत्र ने आरोप लगाया है कि अभियुक्तों से पूर्व में भी झगड़ा हुआ था. दिवाली के पहले आरोपितों ने मारपीट की थी और घर से सामान लूटकर ले भागा था. इस मामले में थाने में मामला दर्ज कराया गया था. यह भी कहा है कि आरोपितों ने मारपीट व लूटपाट के दौरान बाप-बेटे को मार डालने की धमकी भी दी थी. सूचक का कहना है
कि 26 अक्टूबर की सुबह करीब सात बजे सामान लाने के लिए उसके पिता निकले थे. उसके बाद वे नहीं लौटे. इसे लेकर नगर थाने में केस दर्ज कराया गया था. झाड़ी में मिले शव की पहचान उसके परिवार के लोगों ने की. एफआइआर में आरोप लगाया गया है कि नामजद अभियुक्तों ने अपहरण कर उसके पिता की धारदार हथियार से हत्या की है. पुलिस अभियुक्तों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version