बाइक की डिक्की तोड़ कर एक लाख रुपये उड़ाये

जहानाबाद : लंबे समय से शहर में सक्रिय चोरों ने फिर एक घटना को अंजाम दिया. गुरुवार दोपहर सदर अस्पताल से होकर शिवाजी पथ मोड़ के पास एनएच किनारे संचालित एक औषधालय के पास से अपराधियों ने एक ग्रामीण की बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे एक लाख रुपये ले भागे. डिक्की में रखे पचास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 4:23 AM

जहानाबाद : लंबे समय से शहर में सक्रिय चोरों ने फिर एक घटना को अंजाम दिया. गुरुवार दोपहर सदर अस्पताल से होकर शिवाजी पथ मोड़ के पास एनएच किनारे संचालित एक औषधालय के पास से अपराधियों ने एक ग्रामीण की बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे एक लाख रुपये ले भागे. डिक्की में रखे पचास हजार रुपये बच गये. घटना कड़ौना ओपी के चमनबिगहा गांव के निवासी अभिषेक कुमार युवक के साथ हुई. डिक्की तोड़ने से लेकर रुपये के बंडल लेकर बाइक से भागने वाले तीन अपराधियों की कारस्तानी सीसीटीवी कैमरे में कैद है इस आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

घटना के संबंध में बताया गया है कि चमनबिगहा निवासी अभिषेक कुमार एसबीआई मेन ब्रांच से डेढ़ लाख रुपये की निकासी की थी और रुपयों का बंडल अपनी मोटरसाइकिल की डिक्की में रखा था. शिवाजी पथ मोड़ के समीप दवा खरीदने के लिए उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर दुकान में चले गये. उसी दौरान अपराधियों ने बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे एक लाख रुपये का बंडल निकालकर फरार हो गया. दवा खरीदने के बाद जब उक्त युवक बाइक के पास आया तो उनके होश उड़ गये.

डिक्की खुली देख युवक ने हल्ला किया. उसमें रखे एक लाख रुपये गायब थे. दुकान के बाहर सीसीटीवी में तीन युवकों की कारस्तानी कैद है. रुपये निकालने के बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीनों युवक उत्तर दिशा की ओर भाग निकले. अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों का गिरोह बैंक से ही उक्त ग्रामीण का पीछा कर रहा था और शिवाजी पथ मोड़ के पास मौका पाकर मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ रुपये चुराने की घटना को अंजाम दिया.

Next Article

Exit mobile version