profilePicture

प्रशिक्षु अफसरों ने जाना जिले का इतिहास

कार्यक्रम. 92वीं फाउंडेशन कोर्स के 29 प्रशिक्षु पदाधिकारी पहुंचे गांवों मेंप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2017 1:39 AM

कार्यक्रम. 92वीं फाउंडेशन कोर्स के 29 प्रशिक्षु पदाधिकारी पहुंचे गांवों में

डीएम ने कहा, जिले की गरिमा के अनुरूप रह कर करें अध्ययन
जहानाबाद नगर : जिले में 92वीं फाउंडेशन कोर्स के लिए प्रशिक्षु 29 पदाधिकारी कल देर रात जहानाबाद पहुंचे. जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने इन पदाधिकारियों को स्वागत करते हुए कहा कि जहानाबाद में चल रही विकास योजनाओं, प्राकृतिक संसाधनों, पर्यटक स्थलों के साथ-साथ यहां के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक गतिविधियों को समझने एवं अध्ययन करने का अवसर प्राप्त होगा. प्रशिक्षु पदाधिकारी जहानाबाद के पांच प्रखंडों यथा रतनी के सेसंबा, मखदुमपुर के रामपुर, हुलासगंज के मुरगांव, काको के उत्तरसेरथु तथा मोदनगंज के बैना पंचायत के गांव में 6-10 नवंबर तक रह कर ग्रामीण परिवेश का अध्ययन करेंगे.
समाहरणालय के ग्राम प्लेक्स भवन में इन सभी परिक्ष्यमान पदाधिकारियों की ब्रिफिंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने इन सभी पदाधिकारियों को जिले की भौगोलिक स्थिति, शिक्षा राज संस्थान, कृषि, गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम पर्यटक स्थल सहित जिले की प्रमुख विशेषताओं तथा लोगों के रहन-सहन के बारे में विस्तार से बताया. डीएम ने इन पदाधिकारियों को अनुशासनबद्ध तरीके एवं जिले की गरिमा के अनुरूप रह कर ग्रामीण अध्ययन कार्यक्रम को पूरा करने की शुभकामना दी.
जहानाबाद जिला कृषि प्रधान जिला होने के कारण यहां के लोग कृषि कार्य को प्राथमिकता देते हैं. फसलों के सिंचाई के लिए नहरों तथा नलकूप का उपयोग किसान करते हैं. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, सात निश्चय कार्यक्रम का जिले में क्रियान्वयन तेजी से कराया जा रहा है. इसके अंतर्गत आर्थिक हल युवाओं को बल जिसके अंतर्गत कौशल विकास तथा रोजगार सृजन का कार्य कराया जा रहा है. हर घर नल का जल के तहत ग्रामीण घरों में नल का जल उपलब्ध कराना, पक्की नाली-गली के तहत सड़क से संपर्क, शौचालय निर्माण घर का सम्मान के तहत गांवों में शौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
डीएम ने परिक्ष्यमान पदाधिकारियों को जिले के पर्यटक स्थलों यथा उदेरा स्थान, बराबर गुफा, काको सूर्य मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर के बारे में बताते हुए कहा कि हुलासगंज अंतर्गत लक्ष्मी नारायण मंदिर दक्षिण भारत में बने मंदिरों की याद दिलाता है. एसपी मनीष कुमार ने परिक्ष्यमान पदाधिकारियों को नसीहत दी कि वे अपने अध्ययन में पूरा समय देते हुए अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें.
कार्यक्रम के पश्चात सभी परिक्ष्यमान पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंडों के ग्रामीण पंचायत में अपने नोडल पदाधिकारी के साथ प्रस्थान किया. ब्रिफिंग कार्यक्रम में डीडीसी रामरूप प्रसाद, एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, जिला प्रबंधक, एसएफसी राजेंद्र कुमार सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शंभु नाथ झा, सिविल सर्जन समेत सभी बीडीओ उपस्थित थे.
प्रशिक्षु पदाधिकारियों का ग्रामीणों ने बुके देकर व स्कूली बच्चों ने गीत गा कर किया स्वागत
रतनी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के सेसंबा पंचायत अंतर्गत थाना भवन में प्रशिक्षु पदाधिकारियों का दल ज्योंहि पहुंचा उनके स्वागत के लिए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने फूल माला तथा बुके देकर तथा ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल शकुराबाद के छात्राओं ने स्वागत गान गाकर उनका स्वागत किया. बतादें कि प्रशिक्षु पदाधिकारियों के पांच सदस्यीय टीम चार दिनों तक प्रखंड के सेसंबा पंचायत अंतर्गत थाना भवन में रहेंगे तथा पंचायत के चयनित गांव विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र तथा ग्रामीणों से मिल कर कई जानकारी लेंगे. वहीं ग्रामीणों के रहन-सहन कृषि, बिजली की उपलब्धता से संबंधित विषयों पर लोगों से विचार-विमर्श करेंगे.
मोदनगंज प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के बैना गांव में प्रशिक्षु आइएएस ने दौरा किया. दौरा के क्रम में मध्य विद्यालय बैना में छात्रों ने स्वागत गीत से उनका स्वागत किया. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कौलेश शर्मा एवं शिक्षक नीलमणि दिवासकर ने बुके देकर प्रशिक्षु आइएएस का स्वागत किया. मंच का संचालन शिक्षक राकेश कुमार ने किया. स्वागत समारोह के बाद प्रशिक्षु आईएएस ने प्रखंड के पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया व अपना परिचय दिया. प्रशिक्षु आईएसएस द्वारा विद्यालय के छात्रों से सवाल-जवाब किया. इस मौके पर बीडीओ श्याम किशोर शर्मा, सीओ प्रमोद कुमार मिश्र उनके साथ थे.
ऑफिसरों द्वारा बैना गांव का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में उनका जीवन स्तर, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा, खेती-बाड़ी आदि के बारे में जानकारी ली. वहीं बैना में कुछ ग्रामीणों के स्वास्थ्य-सुविधा के बारे में शिकायतों को सुना. वहीं स्व पप्पू राम की विधवा द्वारा पेंशन की नहीं मिलने की शिकायत पर तुरंत बीडीओ को निदान करने के लिए कहा गया. प्रशिक्षु ऑफिसरों के टीम में तरनजोत सिंह, वेंकटेश घोतरे, अनुएस, राहुल, इराज राजा एवं देविका रानी है . उनसे पूछने पर सुविधाओं के बारे में संतोषजनक बताया.
काको प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के उत्तरसेरथु पंचायत में प्रशिक्षु आईएएस अफसरों का दल ने ग्राम भ्रमण कर सरकार द्वारा संचालित विकास की योजनाओं तथा ग्रामीण लोगों की समस्याएं सुनी. सरकार द्वारा 92वीं कोर्स में 6 सदस्यीय आईएएस की टीम में धमापाल अनिल अनिल खंडागले, मानिकनंदा, एएन मैरी जार्ज, पाकरिस कल्लपा वादामी, सुनील सोखेन, सुरभि गौतम ने क्षेत्र के उत्तरसेरथु गांव का भ्रमण कर लोगों को समस्या तथा उनके जीवन स्तर उत्थान के लिए कई तरह के उपाय बताये.
ग्राम भ्रमण के दौरान अधिकारियों को ग्रामीण परिवेश में रहने वाले समस्याओं से रूबरू होना पड़ा. सबसे अधिक लोग आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन तथा राशन-केरोसिन की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. वहीं अधिकारियों का दल ने गांव भ्रमण के दौरान पिंकी देवी को तार के पत्ते से बट्टा बनाते देखा तथा उसे इसे रोजगार के रूप में विकसित करने की बात कही. वहीं जगिया देवी, राधिका देवी, लालमुनि देवी ने आवास एवं राशन देने में भेद भाव बरतने की बात अधिकारियों से कही. वहीं भ्रमण में अधिकारियों ने विनेसी विंद को सरकारी योजनाओं से निर्मित इंदिरा आवास तथा शौचालय निर्माण कर उसका प्रयोग किये जाने पर उन्हें बधाई दी.
इससे पूर्व में जीविका दीदी तथा पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा पुष्प गुच्छा देकर उनका स्वागत किया. अधिकारियों को दल ने पंचायत प्रतिनिधियों एवं प्रखंड के अधिकारियों से परिचय प्राप्त की. मुखिया से पंचायत क्षेत्र में योजनाओं के चयन की प्रक्रिया विकास की योजनाओं की जानकारी ली.
मखदुमपुर प्रतिनिधि के अनुसार रामपुर पंचायत में प्रशिक्षु आइएएस का ग्राम भ्रमण कार्यक्रम में भारत सरकार से आये प्रशिक्षु सुमित्रा शुक्ला, केंचों रेजिन, अवधेश मीना,वंदना गर्ग, प्रियंका त्यागी, अरिहंत सिंह ने विभिन्न विभाग यथा शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, कृषि पंचायत के कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं जनता की समस्याओं को सुना.
वहीं विद्यालय देखा एवं मनरेगा कार्यालय में जानकारी प्राप्त की. साथ में प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी, पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी, मुखिया महेंद्र मांझी,पूर्व मुखिया अवधेश शर्मा, सरपंच, पूर्व सरपंच, सभी वार्ड सदस्य, वार्ड पंच एवं ग्रामीण जनता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version