पूर्वी ऊंटा मोहल्ले में पिटाई से महिला का हुआ गर्भपात

जहानाबाद : शहर के पूर्वी ऊंटा मोहल्ले में पूर्व से चले आ रहे आपसी विवाद में एक महिला की बेरहमी से पिटाई किये जाने से उसका गर्भपात होने और घर में घुस कर गहने एवं रुपये लूटने का मामला प्रकाश में आया है. घटना 28 अक्तूबर की है, जबकि इससे संबंधित प्राथमिकी नगर थाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2017 5:48 AM

जहानाबाद : शहर के पूर्वी ऊंटा मोहल्ले में पूर्व से चले आ रहे आपसी विवाद में एक महिला की बेरहमी से पिटाई किये जाने से उसका गर्भपात होने और घर में घुस कर गहने एवं रुपये लूटने का मामला प्रकाश में आया है. घटना 28 अक्तूबर की है, जबकि इससे संबंधित प्राथमिकी नगर थाने में रविवार को दर्ज करायी गयी.

पीड़ित महिला सरोज देवी का कहना है कि प्राइवेट डॉक्टर और सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद जब वह स्वस्थ हुई तो थाने में आवेदन दिया. दर्ज प्राथमिकी में मोहल्ले के श्याम नारायण, कुमार रवि, उसकी पत्नी शारदा देवी, गोतनी और गोतनी के पुत्र मनीष कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है. घटना का कारण आपसी विवाद बताया गया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 28 अक्तूबर की शाम करीब सात बजे वह अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी.

उसी दौरान अभियुक्तों ने आकर गालियां दी. मना करने पर लात-मुक्का से उसे पीटा, इससे वह गिर गयी और इसके बाद उसके पेट पर लात मारी गयी, जिससे उसका गर्भ गिर गया. प्राथमिकी में यह भी उल्लेख किया गया है कि अभियुक्तों ने उसके गले से सोने की जिऊतिया छीन ली और घर में घुसकर अटैची ले भागे, जिसमें 10 हजार रुपये के सोने-चांदी के गहने और कपड़े थे. पुलिस कांड संख्या 778/17 दर्ज कर मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version