आखिर फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई कब, िनयोजन इकाई ने साधी चुप्पी
जहानाबाद नगर : बच्चों को बेहतर शिक्षा देने तथा शिक्षक-छात्र अनुपात को मानक के अनुरूप बनाने को लेकर कई चरणों में शिक्षक नियोजन किया गया है. नियोजन के क्रम में बड़ी संख्या में गलत प्रमाणपत्र पर तथा दूसरे के प्रमाणपत्र पर शिक्षकों की बहाली हुई है जो धीरे-धीरे अब प्रकाश में आने लगी है. विभागीय […]
जहानाबाद नगर : बच्चों को बेहतर शिक्षा देने तथा शिक्षक-छात्र अनुपात को मानक के अनुरूप बनाने को लेकर कई चरणों में शिक्षक नियोजन किया गया है. नियोजन के क्रम में बड़ी संख्या में गलत प्रमाणपत्र पर तथा दूसरे के प्रमाणपत्र पर शिक्षकों की बहाली हुई है जो धीरे-धीरे अब प्रकाश में आने लगी है.
विभागीय जांच में कई ऐसे शिक्षक बेनकाब हुए हैं जो फर्जी प्रमाणपत्र पर या दूसरे के प्रमाणपत्र पर शिक्षक की नौकरी कर रहे हैं. ऐसे शिक्षकों पर विभाग के वरीय अधिकारियों द्वारा कार्रवाई तो की जाती है, लेकिन इसका प्रभाव संबंधित शिक्षकों पर नहीं पड़ता है. हाल के दिनों में ही जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय आजाद नगर घोसी की शिक्षिका को फर्जी ठहराते हुए उसे बर्खास्त करने का आदेश नियोजन इकाई को दिया गया था. उक्त फर्जी शिक्षिका जिसका असली नाम कौशल्या देवी है
और वह इंदु सिन्हा के नाम से कार्यरत है उस पर कार्रवाई करने का आदेश बेअसर हो गया. पंचायत नियोजन इकाई द्वारा आदेश के बावजूद उक्त शिक्षिका पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. वहीं शिक्षिका बिना डर-भय के स्कूल आ-जा रही है. ऐसे में शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों का आदेश बेअसर हो रहा है.